झाबुआ~25 जून को पेटलावद में स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा संभागीय कार्यशाला और सम्मान समारोह का होगा भव्य आयोजन~~
देश व प्रदेश से ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार कार्यशाला में शामिल होकर पत्रकारों को देंगे मार्गदर्शन~~
400 हेलमेट वितरण के साथ होगा वृक्षारोपण ~~
झाबुआ।संजय जैन~~
प्रदेश में पत्रकारो के हितों के लिए लगातार कार्य कर रहे स्टेट प्रेस क्लब द्वारा आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में पत्रकारों की संभागीय स्तरीय कार्यशाला और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल के नेतृत्व में पूरा आयोजन रखा गया है। आयोजन में देश-प्रदेश के ख्याति प्राप्त पत्रकार, एंकर और लेखक सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
पत्रकारों की चुनौतियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा होगी...
कार्यशाला के दौरान ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी और आने वाले दिनों में किस तरह से पत्रकारिता को और बेहतर किया जा सके पर भी चर्चा होगी। आयोजन में मुख्य रूप से सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट का वितरण किया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में यह अतिथि वक्ता करेगे शिरकत .....
स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश द्वारा पेटलावद में आयोजित होने वाली कार्यशाला और सम्मान समारोह कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में जयंतो घोषाल वरिष्ठ पत्रकार टीवी टुडे ग्रुप नई दिल्ली, संजीव आचार्य वरिष्ठ पत्रकार नई दिल्ली, पराक्रम सिंह शेखावत संसद टीवी नई दिल्ली, पारुल केसवानी एंकर अनादी टीवी भोपाल, आदित्य श्रीवास्तव एंकर दूरदर्शन भोपाल, अंकुर जायसवाल प्रधान संपादक खुलासा फर्स्ट इंदौर, प्रवीण कुमार खारीवाल स्टेट प्रेस क्लब प्रदेश अध्यक्ष, शीतल रॉय वुमंस प्रेस क्लब अध्यक्ष मध्य प्रदेश, सहित देश व प्रदेश से कई जाने-माने पत्रकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रहेंगे मौजूद.....
आयोजन में अतिथि के रूप में राज्य सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, पूर्व राज्य मंत्री निर्मला भूरिया एवं जिले के गौरव पद्मश्री रमेश परमार एवं शांति परमार मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
400 हेलमेट का होगा वितरण साथ ही करेगे वृक्षारोपण ~~
स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यशाला एवं सम्मान समारोह के दौरान आने वाले सभी सहभागियो को सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट का वितरण किया। संगठन द्वारा कुल 400 हेलमेट वितरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर स्टेट प्रेस क्लब द्वारा यह एक सराहनीय पहल की गई है।आगे भी इसी तरह अलग-अलग आयोजनों के माध्यम से हेलमेट वितरित किये जायेंगे। वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए वृक्षारोपण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी को एक-एक पौधा लगाने हेतु शपथ दिलवाई जाएगी।
जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक पत्रकारों को दिए गए आमंत्रण ..... सम्मान समारोह में शामिल होने हेतु जिले के लगभग सभी पत्रकारों को निमंत्रण दिए गए हैं।
आयोजन समिति द्वारा जिले सहित संभाग के सभी पत्रकारों से अपील
आयोजन समिति द्वारा जिले सहित संभाग के सभी पत्रकारों से अपील की गई है कि सभी पत्रकार अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियों को लेकर आयोजित होने जा रही कार्यशाला में शामिल होने वाले वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन प्राप्त करें।
फ़ोटो-जिलेभर में दिए जा रहे निमंत्रण
Post A Comment: