बड़वानी~मोबाइल को शत्रु की तरह नहीं, बल्कि अपने मित्र की तरह उपयोग कीजिए-श्री मौर्य~~
बड़वानी /प्रायः सफल व्यक्ति आपको मोबाइल से दूर रहने और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पढ़ाई करने या तैयारी करने की सलाह देते हैं। वस्तुतः आज के इस दौर में मोबाइल के बिना रहना बहुत मुष्किल है। देखा जाए तो मोबाइल हमारा शत्रु भी सिद्ध हो सकता है और अच्छा दोस्त भी। यदि हम मोबाइल का उपयोग यू-ट्यूब, आॅनलाइन क्लासेस आदि के माध्यम से पढ़ाई में करेंगे तो यह हमारा दोस्त सिद्ध होगा। इसके विपरीत अनावष्यक चेटिंग, सोषल मीडिया इंगेजमेंट, व्यर्थ के वीडियो देखने मंे अधिकतम समय लगायेंगे तो एक विद्यार्थी के तौर पर यह हमारा सबसे बड़ा दुष्मन सिद्ध होगा। मोबइाल को शत्रु की तरह नहीं, बल्कि अपने मित्र की तरह उपयोग कीजिए। ये बातें शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में काॅलेज के दैदीप्यमान विद्यार्थी और राजस्व विभाग में पटवारी के रूप में कार्यरत श्री अंतिम मौर्य ने युवाओं से कहीं। यह आयोजन प्राचार्य डाॅ. दिनेष वर्मा के मार्गदर्षन में हुआ।
सकारात्मक रहने की दी सलाह
श्री मौर्य ने विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखने तथा सकारात्मक प्रकृति के युवाओं से मित्रता करने की सलाह देते हुए कहा कि एक नकारात्मक विचार आपकी हिम्मत को तोड़कर आपको लक्ष्य प्राप्ति से वंचित कर सकता है। उन्होंने कहा कि अपनी पढ़ाई के दौरान प्रोजेक्ट बनाने के कार्य को गंभीरता से लें। इसके लिए खूब रिसर्च करें। वास्तविक समंकों के आधार पर विष्लेषण करें। अच्छी भाषा विकसित करें। लेखन में शुद्धता पर विषेष ध्यान दें। सुदर हस्तलिपि लिखने का अभ्यास करें। ये सब कुषलताएं आपको जीवन में अच्छी और मनोवांछित सफलताएं दिलाने में सहयोग करेंगी।
कार्यक्रम का समन्वय प्रीति गुलवानिया और सुरेष कनेष ने किया। संचालन वर्षा यादव ने किया तथा आभार स्वाति यादव ने व्यक्त किया। सहयोग प्रदीप ओहरिया, अंषुमन धनगर, हिमांषी वर्मा, तेहरीन खान, सुभाष चैहान, पूनम कुषवाह, सुनील मेहरा, नमन मालवीया, राहुल भंडोले, उमेष किराड़, कन्हैयालाल फूलमाली, स्वाति यादव, डाॅ. मधुसूदन चैबे आदि ने दिया।
Post A Comment: