बडवानीपाटी~ पुलिस टीम ने संदिग्ध हत्या के प्रकरण को 24 घंटे के अंदर सुलझाकर आरोपी को किया गिरफ्तार*~~



 
थाना पाटी, जिला बडवानी 

अपराध क्रमांक 234/2023 धारा 302 भादवि

*नाम आरोपी-*
केना पिता भायला जाति मानकर उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम नलती बारा फलिया

*विवरण घटना का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 21/04/23 को पुलिस थाना पाटी पर सूचनाकर्ता रेमा पिता सायसल निवासी ग्राम नलती ने सूचना किया कि उसके भाई भायला का शव उसके घर के आंगन मे खटिया पर पडा है, मृतक भायला बिमारी से पिडित था बताया फरियादी की सूचना पर थाना पाटी पर मर्ग क्रमांक 49/2023 धारा 174 जाफौ का पंजीबध्द कर तत्काल थाना प्रभारी पाटी व्दारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया मामला संदिग्ध प्रतित होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया मृतक भायला के शव का निरीक्षण करने से घटना पृथम दृष्टया हत्या की प्रतित होने से पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद व्दारा पुलिस टीम को मौके की कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरडी प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम व्दारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया परिजनो व्दारा मृतक भायला की मृत्यु बिमारी से पिडित होकर घर मे फिसलने से गिरने पडने से लगने वाली चोट से होना बताया पुलिस टीम व्दारा बारीकी से जांच की गई मृतक भायला के शव का पीएम करावाया गया एवं घटना स्थल के आसपास के लोगो से वैज्ञानिक तरिके से पूछताछ की गई तो पता चला की मृतक भायला व उसके लडके केना का खेत के कुएँ की बात को लेकर रात्री मे आपसी झगडा होना पता चला पुलिस टीम व्दारा मृतक की पत्नी बोनाबाई व उसकी बहूहिंगलीबाई से पूछताछ की गई जो पहले तो पुलिस टीम को गुमराह करते हुये मृतक भायलाबिमारी से पिडित होकर गिरने से मृत्यु होना बताने लगे जब पुलिस टीम व्दारा उससे वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर मृतक के सिर मे खोपडी पर लगी चोट के संबध मे पूछते कभी कुछ कभी कुछ जवाब देकर गुमराह करने लगे जब टीम व्दारा विस्तृत पूछताछ की गई तो बताया कि रात्रि मे कुए मे मिट्टी निकालने की बात को लेकर केना पिता भायला व्दारा लकडी के डेंगे से उसके पिता भाया पर वार कर हत्या कर दी थी मामला पारिवारिक पिता पुत्र का होने से हत्या को गिरने पडने से मृत्यु होना बताया जा रहा था। मृतक की पीएम रिपोर्ट मे भी डाक्टर व्दारा मृतक की मृत्यु हत्या की प्रकृति की होना बताया जिस पर थाना पाटी पर आरोपी केना पिता भायला निवासी नलती के विरूध्द अपराध क्रमांक 234/2023 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
 दौराने विवेचना पुलिस टीम व्दारा मूखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी केना पिता भायला जाति मानकर उम्र 37 वर्ष निवासी नलती को दिनांक 22/06/2023 को ग्राम नलती से गिरफ्तार किया एवं उसके कब्जे से अपराध मे प्रयुक्त अलाजरर लकडी का डेंगा जप्त किया जाकर आरोपी केना को माननीय न्यायालय बडवानी पेश किया गया जहां से आरोपी को केन्द्रीय जेल बडवानी दाखिल किया गया है। 

*विशेष भूमिका–* 

उनि रामकृष्ण लोवंशी थाना प्रभारी पाटी, सउनि केशव यादव, सउनि चम्पालाल मोरे, प्रधान आरक्षक 125 नरेश ठकराल, प्रधान आरक्षक 445 महेन्द्रसिह ,आरक्षक 561 पवन प्रजापत, आरक्षक 91 अंतरसिह रावत, आरक्षक आरक्षक 476 मोहन , चालक अशोक, सेनिक ईस्माईल पठान
Share To:

Post A Comment: