धार~प्रदर्शन- वेतनमान, पदोन्नति की मांगों को लेकर पटवारी संघ ने निकाली रैली~~

सीएम के नाम संबोधित आवेदन में बताया 25 साल से नहीं बढ़ा वेतनमान~~

धार~( डॉ. अशोक शास्त्री )




धार। प्रदेश में कार्यरत करीब 19 हजार के लगभग पटवारियों का बीते 25 साल से वेतनमान नहीं बढ़ा है। इनके समकक्ष के कार्य वाले विभागों में वृद्धियां हो चुकी है। इधर पटवारियों की पदोन्नति क्रम भी नहीं दिया जा रहा है। राजस्व विभाग से जुड़े तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ निरीक्षकों को अन्य पदों पर प्रमोट किया जा रहा है। पटवारियों को भी राजस्व निरीक्षक पद के पदोन्नति देने की मांग की जा रही है। इन मांगों सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर मप्र पटवारी संघ के बैनर तले पटवारियों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान त्रिमूर्ति नगर चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक एक रैली निकाली गई एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया।
संसाधनों की मांग भी की
सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि पटवारी शासन की विभिन्न योजनाओं का कार्य मोबाईल ऐप के माध्यम से कर रहे है। पुराने मोबाईल आऊटडेटेड हो चुके है। अपडेट एवं उच्च स्तरीय मोबाईल उपलब्ध कराए जाए। इसके अलावा ईटीएस रोवर मशीन सहित अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराए जाए। पटवारियों ने कहा कि मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इधर 27 जून के बाद पटवारी ऐप को मोबाईल से डिलिट कर देंगे।
समयमान वेतन की मांग
ज्ञापन में बताया गया है कि पटवारियों को ग्रेड पे के साक्षेप समयमान वेतन दिया जा रहा है, जबकि विधि अनुसार पद के साक्षेप समयमान वेतन प्रति 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर दिया जाना चाहिए। अस्तु पद के साक्षेप समयमान वेतन दिए जाने के आदेश प्रसारित किए जाए। संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि अब विधायक, सांसद के बाद राज्य के मंत्रियों को भी मांगों के संबंध में अवगत कराया जाएगा।
Share To:

Post A Comment: