धार~ग्रामीण क्षेत्रों में जिपं सदस्य गौतम ने भरवाए नारी सम्मान योजना के फार्म~~

गांव में चौपाल बैठकें, पूर्व सीएम कमलनाथ के वादों के बारे में दी जानकारी~~

धार~( डॉ. अशोक शास्त्री )




धार। विधानसभा चुनाव 2018 में किसान कर्जमाफी के वादे पर सरकार बनाने वाली कांग्रेस इस मर्तबा भी योजनाओं के बूते पर मप्र में वापसी के लिए जोर लगा रही है। कांगे्रस के सभी सक्रिय नेता अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव को लेकर पीसीसी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किए गए वादों की जानकारी जनता को दे रहे है। इन वादों में सबसे प्रमुख महिलाओं के लिए 500 रुपए में घरेलू गैस टंकी के साथ 1500 रुपए प्रतिमाह सम्मान निधि का वादा है। इसको लेकर कांग्रेस ने बकायदा पंजीयन फार्म भी छपवाए है और शहर के वार्डों से लेकर गांवों में चौपाल बैठके करके महिलाआें से फार्म भरवाए जा रहे है। सोमवार को धार विधानसभा अंर्तगत ग्राम ग्राम मोहनपुर, मुसापुरा, बडपीपली, हिम्मतगढ़ सहित अन्य गांवों में जिला पंचायत सदस्य मनोजसिंह गौतम ने बैठकें करके सभी वादों के संबंध में जानकारी दी और नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए।
27 लाख किसानों का किया था कर्जमाफ
बैठकों में श्री नाथ के नए वादो के बारे में जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र की बैठकों में लोगों को जिपं सदस्य श्री गौतम पिछली मर्तबा किए गए वादों को निभाने का आंकड़ा भी बता रहे है। श्री गौतम ने बताया कि 15 महीने के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के 27 लाख से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया। कन्यादान योजना में 51 हजार रुपए किए, किसानों एवं आमजनों को राहत देते हुए 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली दी। कुछ दलबदलु नेताओं के कारण प्रदेश का विकास रूक गया। श्री गौतम ने कहा कि इस बार पुन: श्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को जो वचन दिए है उन्हें भी सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा।  
यह थे मौजूद
इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव गौतम प्रजापत, जिला पंचायत सदस्य शंकर चौहान, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सोलंकी, पूर्व जिला कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हेमंत मेहता, जिपं सदस्य अजितपालसिंह, प्रदेश एनएसयुआई सचिव रत्नेश जांगड़े, खुमानसिंह सरपंच, करणसिंह, रमेश भूरिया, मुकेश पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन व महिलाएं मौजूद थी। जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सोलंकी ने दी।
Share To:

Post A Comment: