धार~सम्मान समारोह: सफलता हासिल करने में मेहनत का कोई विकल्प नहीं-कलेक्टर ~~
धार~( डॉ. अशोक शास्त्री )
धार। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। सफलता एक नियमित और मेहनती प्रक्रिया है जो मेहनत, समर्पण, संघर्ष और संयम के साथ आती है। यह उम्मीदों, मान्यताओं और निरंतर प्रयासों का परिणाम होती है। जब हम निरंतर मेहनत करते हैं, अपनी ुदृढ़ता बनाए रखते हैं और अवसरों का समायोजन करते हैं, तो हमें सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
ये बातें कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में कही।
इनका किया सम्मान
जिला पंचायत के सभागार में एमपीपीएससी परीक्षा में चयनित डिप्टी कलेक्टर पूर्वा मंडलोई, निधि मिश्रा, डीपीसी मयूरी जोक एवं नायब तहसीलदार अर्चना गिरवाल का उनके परिजन सहित सम्मान किया गया। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त किए जाने पर कक्षा 12 वीं में मध्यप्रदेश में 8 वां स्थान प्राप्त करने वाली वारुणी नरेंद्र, कक्षा 10 वीं मध्यप्रदेश में 9 वां स्थान प्राप्त करने वाली आयुशी गुलाब राव, कक्षा 12 वीं में धार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान दुबे तथा 12 वीं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुसुम बैरागी एवं हनी सुरेंद्र पांडे को भी परिजन समेत सम्मानित किया गया। इस दौरान सीईओ शृंगार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
काबिलियत समझे फिर लक्ष्य तय करें
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह आपके मेहनत, दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास का परिणाम है। इस सफलता से आपकी मेहनत का फल मिला है और आपने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है। सभी को बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि बुद्धिमान व्यक्ति की पहचान है कि अपनी काबिलियत समझें, फिर लक्ष्य तय करें। साथ ही अपनी संवेदनशीलता ना भूले पर दृढ़ता बरकरार रखें। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सफल लोगों से बात करें उनसे प्रेरणा लें। साथ ही कलेक्टर ने चयनित बालिकाओं से यह सुझाव भी मांगा कि किस प्रकार से बालक-बालिकाएं धार में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन, भारती दांगी सहित विद्यार्थीगण मौजूद थे।
Post A Comment: