झाबुआ~रेलवे एक नवम्बर से कर रहा 120 दिन पहले टिकट बुक कराने के नियम में बदलाव~~

अब 60 दिन पहले कराए ट्रेनों में रिजर्वेशन-यात्रियों को फायदा, रेलवे को नुकसान~~

झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन~~


रेल यात्री अब 60 दिन पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन कराएंगे। रेलवे एक नवंबर से इसमें बदलाव कर रहा है। बदलाव के बाद ट्रेनों में अग्रिम आरक्षण कराने की अवधि एडवांस रिजर्वेशन पीरियड -एमआरपी 120 दिन से घटाकर 60 दिन की रहेगी। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश पर गौर करें तो ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का असर एक नवंबर से पहले की गई बुकिंग पर नहीं पड़ेगा। 31 अक्टूबर तक की सभी बुकिंग यथावत रहेंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय का आदेश प्राप्त हो चुका है।

यात्रियों को फायदा होगा.............


रेलवे के जानकारों की माने तो नए नियम से यात्रियों को फायदा होगा। उत्तर भारत के ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने की वजह से उनको 120 दिन पूर्व से ही टिकट बुक कराना पड़ता था। अब उनको 60 दिन पूर्व टिकट कराना पड़ेगा। उधर रेलवे को यात्रियों से 120 दिन पूर्व जो पैसा मिलता था। वह अब 60 दिन पूर्व मिलेगा। ऐसे में यात्रियों से मिलने वाले पैसे के अधिक दिन का ब्याज जो रेलवे को मिलता था, वह अब कम दिन का मिलेगा। इससे रेलवे को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ेगा।

विदेशी पर्यटकों के मामले में कोई बदलाव नहीं................


रेल मंत्रालय ने कहा है कि विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की समय-सीमा के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। ताज एक्सप्रेस,गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा, जहां पहले से ही अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय-सीमा लागू है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 31 अक्टूबर से पहले मौजूदा 120 दिनों की एमआरपी -एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के तहत की गई बुकिंग वैध रहेगी। साथ ही यह भी कहा है कि 60 दिवसीय नई एआरपी से आगे की बुकिंग को रद्द करने की अनुमति अब भी दी जाएगी।

कालाबाजारी पर लगेगा अंकुश....

जानकारों का कहना है कि नए नियमों से टिकटों की कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा। हालांकि लंबा समय मिलने के कारण पहले वेटिंग टिकट वालों को टिकट कंफर्म होने के मामले में फायदा मिलता था। अधिक समय मिलने से उनके टिकट के कंफर्म होने की संभावना अधिक रहती थी। अब नए नियम के अनुसार उन्हें थोड़ी दिक्कत हो सकती है। कालाबाजारी करने वालों पर अंकुश लगेगा, क्योंकि उनके पास भी अब कम समय रहेगा, जिससे अधिक लोग काउंटर से टिकट कराना पसंद करेंगे।

Share To:

Post A Comment: