बडवानीअंजड़ पुलिस द्वारा हत्या के आरोपीयों को 14 घंटे में किया गिरफ्तार*~~



अप क्रमांक 395/2023 धारा 302, 34 भादवि

*आरोपी का नाम पता-*
1 अप्पू ऊर्फ ईकरान पिता मोहम्मद रफीक ऊर्फ ईका उम्र 32 साल नि. एम. जी. रोड झाडू बाजार बडवानी
(2) तरूण कोली पिता संतोष कोली उम्र 24 साल निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड़

*जप्त माल कीमतः-* 
(1) घटना में प्रयुक्त बाहन मोटर सायकल क्रमांक MP/46/MT/7163 किमती 50,000 रुपये (2) घटना में प्रयुक्त चाकू किमती 500 रुपये।

*घटना का संक्षिप्त विवरण:-*
 दिनांक 14.06.2023 की रात्रि मे फरियादी असलम कुरैशी निवासी अंजड के द्वारा थाना अजड में सूचना दी कि, रात्रि करीबन 12.30 बजे अफजल पिता असलम कुरैशी, अप्पू पिता इका ताज होटल वाला और तरूण कोली निवासी अजड़ के टाकीज के पास काम्पलेक्स चाय चस्का की दुकान के पास विवाद होने पर अप्पू व तरुण ने अफजल को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी हैं। सूचना पर अपराध क्रमांक 395/2023 धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। कस्बा अजड मे गंभीर घटना होने पर मृतक के परिजन व समाज के द्वारा घटना से आक्रोशित होकर पुलिस से आरोपीयों को तत्काल गिरफ्तार करने की अपील भी की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा तत्काल श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर. डी. प्रजापति को आरोपीयो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000/- रू. की इनाम उद्योषणा जारी की गई। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर. डी. प्रजापति के निर्देशन पर श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक बडवानी अजाक श्री कुन्दन मंडलोई के नेतृत्व में आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु अलग अलग टीम बनाकर तत्काल आरोपीयो की धरपकड़ करने हेतु अलग अलग स्थानो पर रवाना कर थाना प्रभारी अंजड एंव बल के साथ कस्बे में तैनात होकर कस्बे में शांति व्यवस्था बनाई एवम कोई अप्रिय वारदात घटित नहीं होने दी ।



लगातार 14 घंटे अथक प्रयास कर घटना के आरोपी (1) अप्पू उर्फ इकरान पिता मोहम्मद रफीक ऊर्फ इका उम्र 32 साल निवासी एम. जी. रोड झाडू बाजार बडवानी (2) तरुण कोली पिता संतोष कोली उम्र 24 साल निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड को 14 घंटे मे गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मृतक पक्ष के परिजनों एवं समाजजन में व्याप्त रोष समाप्त हुआ एवम पुलिस की त्वरित कार्यवाही और मेहनत के लिए शुक्रिया अदा करते हुए मृतक परिजन एवं समाज संतुष्ट होकर मृतक का अंतिम संस्कार किया।

गिरफ्तारगुदा आरोपीगणों से घटना में उपयोग किये वाहन मोटर सायकल और एक कानपुरी चाकू जप्त किया गया गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर आज दिनांक 15.06.2023 को न्यायालय अंजड पेश किया गया। 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी द्वारा टीम को 10000 रूपये से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।

*विशेष भूमिका:-* 
(1) निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा थाना प्रभारी
(2) उनि सुरेश मुबेल 
(3) उनि महावीर चंदेल
(4) उनि तोताराम धारसे 
(5) उनि आर. सी चाहान
(6) प्र.आर. 90 अजय यादव
(7) प्र.आर 195 जितेन्द्र कछवाहे
(8) प्र आर. 453 देवेन्द्र पाटीदार
(9) प्र.आर. जगजोधसिंह थाना कोतवाली 
(10) प्र.आर. योगेश पाटील (सायबर शाखा)
(11) आर 299 प्रकाश पाटीदार
(12) आर. 694 धमेन्द्र पटेल
(13) आर. 223 भीमसिंग रावत
(14) आर.618 बबन ठाकुर
(15) आर. 357 चंद्रशेखर चौहान
(16) आर 185 संजय सिसोदिया (17) आर. 277. राहुल पाटीदार
Share To:

Post A Comment: