बडवानी~वैष्णवी विद्या विहार का बोर्ड परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा। विद्यालय के 94 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण~~




बडवानी/ राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा कक्षा 8वी एवं 5वी बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणामों में वैष्णवी विद्या विहार हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी में हिन्दी माध्यम के छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया है। कक्षा 8 वीं के कुल 57 छात्रों में से 54 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुवे है। विद्यालय के 94 प्रतिशत छात्र/छात्रा कक्षा 8वी बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुवे है। कक्षा 5वी के कुल 51 छात्रों में से 43 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर कुमारी वंशिका सरदारसिंह मुझाल्दे का नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन हुआ है।
 विद्यालय के कक्षा 5 वी परीक्षा परिणाम में प्रथम तीन स्थानों पर वंशिका मुझाल्दे 88.75 प्रतिशत, दिक्षा सावनेर 88.75 प्रतिशत, हेमलता यादव 87.25 प्रतिशत तथा आदित्य गोले 87.25 प्रतिशत रहे है। विद्यालय के कक्षा 8 वी में प्रथम तीन स्थानों पर शशिकान्त किराड़े 84.5 प्रतिशत, हर्षिता यादव 84रू16 प्रतिशत, प्रतिभा केवट 83.16 प्रतिशत, गरिमा मण्डलोई 83.33 प्रतिशत रहे है। समस्त उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को प्राचार्य श्री सतीश कुमार विद्यालय कि संचालक श्रीमती आरती हल्दीवाल उप. प्राचार्य हंसा शुक्ला एवं शिक्षकों द्वारा बधाई दी गई है।
Share To:

Post A Comment: