बड़वानी /खेतिया~बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम हुए घोषित कोई भी विद्यार्थी 90% से अधिक अंक नहीं प्राप्त कर सका वही मल्फा विद्यालय में परीक्षा परिणाम रहा शून्य* ~~
खेतिया से राजेश नाहर~~
खेतिया
खेतिया शहर व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में परीक्षा परिणाम कल शाम घोषित हुए,,क्षेत्र में कोई भी विद्यार्थी 90%या अधिक अंक प्राप्त नही कर सका।
कक्षा 12 वी में शासकीय बालक उच्चतर विद्यालय खेतिया में 65मेसे,58 ने परीक्षा दी जिनमे से,35 छात्र उतीर्ण रहे परिणाम 60.3% % रहा।
शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय खेतिया में 73मेसे,73ने परीक्षा दी जिनमे से,52 छात्राएं उतीर्ण रहे परिणाम 71.2% रहा।
शासकीय उच्चतर विद्यालय राखी बुजुर्ग में 149मेसे,147 ने परीक्षा दी जिनमे से,95 छात्र उतीर्ण रहे परिणाम 64.6% रहा।
शासकीय उच्चतर विद्यालय मल्फा में 89मेसे,85 ने परीक्षा दी जिनमे से,कोई उतीर्ण नही हो सका परिणाम 00 % रहा।
इसी प्रकार कक्षा10 के भी परीक्षा परिणामो में किसी भी विद्यार्थी को 90% या अधिक अंक नही मिले।
कक्षा 10 वी में शासकीय बालक उच्चतर विद्यालय खेतिया में 119 मेसे,104 ने परीक्षा दी जिनमे से,73छात्र उतीर्ण रहे परिणाम 70.1% % रहा।
शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय खेतिया में 77मेसे,77ने परीक्षा दी जिनमे से,67 छात्राएं उतीर्ण रहे परिणाम 87% रहा।
शासकीय उच्चतर विद्यालय मल्फा में75मेंसे 75 ने परीक्षा दी,5 उतीर्ण हो सके परिणाम 6.6% रहा।
कक्षा 10 वी में शासकीय हाई स्कूल धावड़ी में 44 मेसे,43 ने परीक्षा दी जिनमे से,37 विद्यर्थि उतीर्ण रहे परिणाम 86 % रहा।
शासकीय हाइस्कूल करनपुरा में32 मेसे 31ने परीक्षा दी जिनमे से,22 छात्र उतीर्ण रहे परिणाम 70.9% % रहा।
शासकीय हाइस्कूल भातकी में 51मेसे,51 ने परीक्षा दी जिनमे से,17 छात्र उतीर्ण रहे परिणाम 33.3% % रहा।
क्षेत्र में विद्यालयों के परीक्षा परिणाम मैं मल्फाविद्यालय की स्थिति बड़ी दयनीय है जहां कक्षा 12वीं में कोई विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हो सका वही कक्षा दसवीं में भी मंत्र 5 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।मल्फा विद्यालय के परिणाम निराशाजनक है जिसके लिये विद्यर्थियों के परिजनों से चर्चा में विद्यालय की अव्यवस्था, शैक्षणिक व्यवस्था पर नियंत्रण नही वह ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय होने से लापरवाही का नतीजा दिखयी दे रहा।
Post A Comment: