सरदारपुर~होम वोटिंग-85 प्लस एवं पीडब्ल्यूडी वोटर निर्वाचन नामावली की चिन्हित प्रति तैयार करने को लेकर आयोजित की गई बैठक~~
सरदारपुर (शैलेन्द्र पॅंवार)
बुधवार को सहायक रिटर्निग ऑफिसर के सभागृह में बैठक आयोजित की गई । उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अश्विनी दीक्षित ने बताया कि बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों को यह बताया गया कि Edc-इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट एवं डाक मतपत्र के माध्यम से चुनाव ड्यूटी में रहने वाले कर्मचारी अधिकारी लोग कर सकेंगे वोटिंग, इसी बैठक में अन्य बिंदु जैसे होम वोटिंग-85 प्लस एवं पीडब्ल्यूडी वोटर,
निर्वाचन नामावली की चिन्हित प्रति तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं एसडीएम श्रीमती मेघा पॅंवार ने निर्देश देते हुए कहा कि उपरोक्त सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन का कार्य किया जाना है। होम वोटिंग 85 प्लस, पीडब्लूडी वोटर्स , चिन्हित प्रति तैयार करने हेतु जी.पी.शर्मा सहायक नोडल एवं जे.पी.मान्धानिया नोडल अधिकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा अधिकारी/ कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। उक्त बैठक में सत्येंद्रसिंह गुर्जर EDC नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त तहसीलदार सरदारपुर एवं सहायक स्वीप प्लान नोडल अश्विनी दीक्षित, नारायण काग , राजेंद्र सोनी, अनोखीलाल चौधरी, कैलाश कन्नौज, शांतिलाल वसुनिया, सादिक अहमद कुरैशी, धनराज नागरे, हेमंत राठौर, राजेश जमानिया एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post A Comment: