बड़वानी /सेंधवा~हज यात्रियों को वितरित की गई पुस्तक सफ़र ए हज~




सेंधवा, ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने ज़िले से जाने वाले हज यात्रियों को सफ़र ए हज की क़िताब का वितरण किया, सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान समाज सेवी हाजी इस्माईल खत्री, डॉक्टर फारुख, साजिद राजधानी, सोसायटी की मध्यप्रदेश इकाई के प्रदेश महसचिव अब्दुल गफ्फार खत्री, ज़िला हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर एजाज़ के साथ मिलकर हज यात्रियों को सफ़र ए हज क़िताब का वितरण किया,

हाजी इस्माईल खत्री की दुकान पर आयोजित इस कार्यक्रम में हज यात्रियों को हज के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसकी भी जानकारी दी गई,
Share To:

Post A Comment: