बड़वानी~8 माह से बिछड़े दम्पत्ति को मिलाया बच्ची को पहली बार देखा पिता ने~~
बड़वानी /पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन व मार्गदर्शन में ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क की टीम व परामर्श केंद्र बड़वानी की टीम के द्वारा 8 माह से बिछड़े हुए दंपत्ति को मिलाया है। आवेदिका वंदना निवासी टिटगारिया खेडा- ठीकरी ने बताया की पति मनीष से 2 वर्ष पूर्व मेरा विवाह हुआ था ।
हमारा 8 माह का एक दुधमुंहा बच्चा हैं, पति-पत्नि मे छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद होने, मन मुटाव होने से 8 माह से मायके मे रह रही हु ।हमारा समझौता कराया जाए। इस पर परामर्श की टीम ने दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की दोनो पक्षो को समझाया, काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों के मध्य समस्त विवाद समाप्त हुआ तथा दोनों दंपत्ति परामर्श केंद्र से साथ में विदा किए गए। अच्छा जीवन जीने की शुभकामनाएं देकर विदाई दी। इस पूरे प्रयास के दौरान सब इंस्पेक्टर ललीता चौहान, ए.एस .आय. रेखा यादव, काउंसलर अनीता चोयल , प्रधान आरक्षक आशा डुडवे ,आरक्षक गीता कनेश , उपस्थित पूरी टीम इस सुखद पल की साक्षी बनी।
Post A Comment: