धार~पीएम के संभावित आगमन के मद्देनजर कमिश्नर-आईजी ने किया धार का दौरा~~

डीआरपी लाईन हेलीपेड का किया निरीक्षण, पीजी कॉलेज का सभा ग्राउंड भी देखा~~

धार ( डॉ. अशोक शास्त्री )

धार। जून माह के अंत में मप्र के धार जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की संभावनाएं बन रही है। संभावित दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक हलचल शुरु हो गई है। गुरुवार को संभागायुक्त पवन शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता और डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी ने धार पहुंचकर हेलीपेड और पीजी कॉलेज स्थित ग्राउंड का निरीक्षण किया। अनुमान है कि यदि पीएम का कार्यक्रम अधिकृत हो जाता है तो धार के पीजी कॉलेज में उनकी आम सभा करवाई जा सकती है। निरीक्षण के दौरान धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमारसिंह और जिपं सीईओ शृंगार श्रीवास्तव भी मौजूद थे। अधिकारियों ने नवनिर्मित आईटीआई परिसर का भी अवलोकन किया।
दूसरी बार आएंगे पीएम
धार में प्रधानमंत्री का दौरा कार्यक्रम यदि तय होता है तो दूसरी मर्तबा उनका धार जिले में आगमन होगा। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पीएम धार के पीजी कॉलेज में एक आमसभा को संबोधित कर चुके है। यही कारण है कि इस मर्तबा भी पीजी कॉलेज में सभा होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। इधर पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा में भी हलचल शुरु हो गई है। दौरा तय होता है तो धार को ही मुफिद माना जा रहा है, हालांकि कुछ लोग मनावर क्षेत्र में भी सभा की अटकले लगा रहे है। दरअसल कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है। ऐसी स्थिति में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सभा होने पर कई सीटों पर एक साथ असर डाला जा सकता है।
Share To:

Post A Comment: