।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
आज दिनांक 06 अक्टूबर 2022 गुरुवार संवत् 2079 मास आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि प्रातः 09:41 बजे तक रहेगी बाद द्वादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:25 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:08 बजे होगा । धनिष्ठा नक्षत्र सायं 07:42 बजे तक रहेगा पश्चात् शततारा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मकर राशि मे प्रातः 08:28 बजे तक भ्रमण करते हुए कुंभ राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 01:46 से 03:12 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:34 से 12:21 बजे तक रहेगा । दिशाशूल दक्षिण दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो केसर का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाॅ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आपका आज का दिन उगाही एवं प्रवास के लिए अच्छा है । व्यापारिक कार्यों के लिए लाभदायक है । घर में शुभप्रसंग होंगे । शेयर - सट्टे में लाभ होगा ।
वृषभ :~ आज आप व्यावसायिक नई विचारधारा अमल में लाएँगे । आलस्य और व्यग्रता रहेंगी इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखे । प्रतिस्पर्धीयों के साथ वाद - विवाद में न पडे । अग्नि , जल और अकस्मात से बचे ।
मिथुन :~ आज आप खान - पान में ध्यान रखे । वाहन चलाने मे अनिष्ट न हो इसका ध्यान रखे । आकस्मिक खर्च होगा । किसी कारणवश बाहर जाना होगा । खर्च अधिक न हो इसका ध्यान रखे ।
कर्क :~ आज आपका आर्थिक पहेलु सुदृढ़ बनेगा । विचारों में अनिर्णायक्ता तथा मुसाफरी होगी । अचानक खर्च होगा । भागीदारों से आंतरिक मतभेद बढेगा । नौकरी - व्यवसाय में अनुकूलता रहेगी । क्रोध काबू में रखे । नये काम का आरंभ नही करे ।
सिंह :~ आज आप व्यवसाय में धन - सम्बंधित आयोजन कर सकेंगे । उचित खर्च होगा । विदेश स्थित व्यवसायियों से लाभ हो सकता है । आप की वृद्धि होने से आर्थिक मामलों में हाथ खुला रहेगा । प्रबल लाभ के भी योग हैं । फिर भी विचारों में अनिर्णायकता रहेगी ।
कन्या :~ आज आप आभूषणों की खरीदी करेंगे और साथ कला के प्रति रुचि रहेगी । व्यापार के लिए बहुत अच्छा है । धन सम्बंधित विषयों में सरलता रहेगी । घर में शांति रहेंगी । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । व्यवसाय में वातावरण अच्छा रहेगा और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा ।
तुला :~ आज आप शारीरिक - मानसिक प्रसन्नता का अभाव रहेगा । पारिवारिक वातावरण उग्र रहेगा । व्यावहारिक जीवन में मानहानि न हो इसका ध्यान रखे । परंतु मध्याहन के बाद आप की शारीरिक - मानसिक स्थिति में सुधार होगा । सृजनात्मक और कलात्मक प्रवृत्तियों में रहेंगे ।
वृश्चिक :~ आज का दिन व्यवसायीयों के लिए अनुकूल है । भाई - बंधुओं का व्यवहार सहयोग रहेगा । प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे । परंतु मध्याहन के बाद शारीरिक - मानसिक प्रतिकूलताएँ रहेंगी । व्यावहारिक जीवन में अपयश हो सकता है ।
धनु :~ आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आध्यात्मिक प्रवृत्तियों के लिए अच्छा है । आर्थिक लाभ होगा । विद्यार्थीयों को विद्या - अभ्यास में अधिक ध्यान दे । हितशत्रु सफल नहीं हो पाएँगे ।
मकर :~ आज आपके व्यवसाय में अनुकूल माहौल रहेगा । हर कार्य सरलता से पूर्ण होंगे । जीवन में आनंद रहेगा । मध्याहन के बाद के विचारो मे नकारात्मकता अधिक रहने से हताशा बढ सकती है । शेयर - सट्टे में पूंजी - निवेश करोगे ।
कुंभ :~ आज आपका धार्मिक और सामाजिक कार्यों मे खर्च अधिक होगा । सम्बंधियों और मित्रों के साथ तूतू-मैंमैं होगी। आज कुछ अधिक ही आध्यात्मिकता आप के व्यवहार में देखने को मिलेगी। दुर्घटना एवं शल्यचिकित्सा से संभलिएगा।
मीन :~ आज आपका प्रवास - पर्यटन के साथ मित्रों से उपहार मिलेंगे । मध्याहन के बाद हर कार्य में सावधानी बरते । व्यावसाय में सरकारी प्रभाव बढ सकता है । अधिक श्रम करने पर कम प्राप्ति होगी । आध्यात्मिकता मे अधिक ध्यान रहेगा । ( डाॅ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: