धार~किशोर युवक-युवती पेड़ पर एक फंदे से लटके मिले, पुलिस ने कहा- आत्महत्या ~~
कोतवाली थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ का मामला, अलग-अलग समुदाय से है दोनों मृतक ~~
पीएम के पश्चात शव परिजनों को सौंपे, प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली ~~
दो अलग-अलग समुदाय से जुड़े युुवक और युवती के शव गांव के ही पेड़ पर लटके हुए मिले है। सुबह ग्रामीणों ने शव को पेड़ पर लटके देखकर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारा गया। मृतकों के शव को जिला अस्पताल के पीएम रूम लाया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का दिखाई दे रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने भी आत्महत्या की आशंका जताई है। दरअसल दोनों एक ही गांव के निवासी है। वहीं एक ही रस्सी के फंदे को पेड़ पर लटकाकर उसे गले में बांधकर झूले है। इधर युवक-युवती की मौत की सूचना के बाद घटना स्थल से लेकर पीएम रूम तक दोनों समुदाय से जुड़े लोगों की भीड़ लग गई। पीएम के पश्चात परिजन शांतिपूर्ण तरीके से अपने-अपने स्वजनों के शव लेकर गांव लौट गए। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मंगलवार शाम से थे गायब
फंदे पर शव मिलने की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिम्मतगढ़ की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम कालू उर्फ समीर उम्र 18वर्ष है। वहीं किशोरी भी हिम्मतगढ़ गांव की 16 वर्षीय नाबालिग है। दोनों मंगलवार शाम को घर से गायब हुए थे। कुछ लोगों ने सुबह उनके शव पेड़ पर लटके देखे तो स्वजनों को इसकी जानकारी दी। मृतकों के पास से कोई भी सुसाईड नोट नहीं मिला है। दोनों मृतकों के परिजन खेती-मजदूरी पेशा कार्य से जुड़े हुए है। सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर सीएसपी देवेंद्र धुर्वे व कोतवाली टीआई समीर पाटीदार पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर खड़े रहे। वहीं गांव में भी बल तैनात किया गया है।
प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली
आत्महत्या के मामले में प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि मृतिका की सगाई हो चुकी थी और होली बाद विवाह होना था। इधर मृतक किशोर और मृतिका में प्रेम-प्रसंग भी चल रहा था। संभावना है कि परिवार का विरोध व प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाकर विवाह करने की बजाय दोनों ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया होगा। हालांकि यह सब प्रारंभिक जांच में सामने आया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। मृतकों के मोबाईल जब्त कर लिए गए है और कॉल डिटेल सहित अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही है।
Post A Comment: