धार~विजयादशमी पर संघ बस्तियों से निकला पथ संचलन ~~
बैंड की धून पर गणवेश में दंड लेकर कदमताल करते निकले स्वयंसेवक ~~
। विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने परपंरागत उत्सव कार्यक्रम के तहत नगर में पथ संचलन निकाला। अलग-अलग बस्तियों से पथ संचलन बुधवार को शहर के मोहन टॉकिज, बस स्टैंड, पौ चौपाटी सहित अन्य मार्गों से गुजरा। बैंड की धून पर गणवेश में हाथों में दंड लेकर कदमताल करते हुए सड़कों से गुुजरते स्वयंसेवकों पर अनेकों स्थानों से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि विजयादशमी पर संघ की स्थापना भी हुई थी। संचलन के दौरान आधा दर्जन कार्यकर्ता बैंड पर देशभक्ति धुन बजाकर चल रहे थे। सभी कार्यकर्ता फूलपेंट और सफेद शर्ट पहने थे। संचलन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रखे थे। संचलन मार्गों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
Post A Comment: