बडवानी~जनसुनवाई में बड़वानी नगर मे स्थित न्यू हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी की दुर्दशा का स्थायी निराकरण करने हेतु सौंपा ज्ञापन~~
बडवानी :- बड़वानी नगर के वार्ड नंबर 12 मे स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निर्माण मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के द्वारा लगभग 20 वर्ष पूर्व किया गया था, इस कॉलोनी का हस्तांतरण वर्षो पूर्व नगरपालिका बड़वानी मे हो चुका है, शासकीय कॉलोनी होने से नागरिकों के द्वारा लाखो रुपये व्यय कर मकान एवं भूखंड खरीदे गये थे। नगरपालिका मे कॉलोनी के हस्तांतरण होने के बाद से कॉलोनी लावारिश जैसी हो गई है, नागरिकों के द्वारा संपत्ति कर,जल कर सहित अन्य करों का नियमित भुगतान करने के बावजूद कॉलोनीवासी मूलभुत सुविधाओं से वंचित हो रहे है, साक्षात् नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। पूर्व पार्षद अब्दुल रहीम तिगाले ने बताया कि वार्ड मे सड़कों का निर्माण ना होने से कॉलोनीवासी उबड़ - खाबड सड़कों का उपयोग करने के लिए मजबूर है, बारिश मे गड्डे युक्त सड़के तालाब का रूप ले लेती है, जिससे नागरिक वर्षों से असुविधा भुगत कर परेशान हो रहे है, जबकि पूर्व नुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा की परिषद बनने पर सीमेंटीकरण युक्त सड़को के निर्माण की घोषणा सर्वजनिक मंच से कर चुके है। इसी प्रकार कॉलोनी मे पूर्व से निर्मित डेनेज लाइन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने से कॉलोनीवासी सदैव परेशान रहते है। साथ ही वर्तमान मे चल रहे डेनेज लाइन का निर्माण भी आधा- अधुरा किया गया है, जिससे कॉलोनीवासी अत्यधिक परेशान है। वर्तमान मे भीषण गर्मी के मौसम मे नगरपालिका के द्वारा नर्मदा नदी के किनारे स्थित होने के बावजूद नागरिकों को प्यासा रखा जा रहा है, अनियमित जल प्रदाय, कम दबाव एवं कम समय तक जल वितरण से नागरिकों को जल संकट का सामना करना पड रहा है। इसके अतिरिक्त् कॉलोनी मे नियमित रूप से सफ सफाई भी नही होती है, जिससे कॉलोनी मे गन्दगी का माहौल बना रहता है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि कॉलोनी की इन समस्याओं का स्थाई समाधान करवाकर कॉलोनीवासियों को राहत प्रदान की जाये।
Post A Comment: