बड़वानी~निजी स्कूलों की मोनोपाली के विरुद्ध समाजसेवी एवं पालकों ने सौपा ज्ञापन~~


बड़वानी :- दिनांक 15/04/2025 को जन सुनवाई मे बड़वानी के सामाजिक सुधार कार्यकर्ताओं एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण ग्रहण कर रहे छात्रों के अभिभावकों द्वारा निजी विधालयो की मनमानी के संबंध में एक ज्ञापन सौपा गया, इस ज्ञापन का मे निजी विद्यालयों के द्वारा मध्यप्रदेश शासन के नियमों की अवहेलना संबंधित शिकायत दर्ज की गई जिसमें निजी विधालयों के संचालकों के द्वारा NCERT की किताबों के अतिरिक्त निजी प्रकाशकों की पुस्तक खरीदने हेतु अभिभावकों को मजबूर किया जाता है । जबकि इस संबंध में शासन के स्पष्ट निर्देश है कि NCERT की पुस्तक की विद्यालयों मे लागू की जाना चाहिए, इसके अतिरिक्त प्रतिवर्ष निजी विधालयों मे पाठ्यक्रम बदला जाता है जिसके कारण एक वर्ष बाद इन किताबों का कोई महत्व नहीं रह जाता, प्रायवेट स्कूल मोटी फीस के बाद किताबों ओर ड्रेस में भी मनमानी करते हुए मुनाफा कमाने हेतु किसी एक दुकानदार से सांठगांठ करते हैं ओर कमीशन के चक्कर में अभिभावकों पर भारी बोझ डाल देते हैं । जन सुनवाई मे सोपे गये ज्ञापन में समाजसेवी संगठनों ओर अभिभावकों ने प्रशासन से निवेदन किया है की प्रायवेट स्कूलों की हठधर्मिता बंद हो ओर शिक्षा का हक सस्ते दामों पर मिलना प्रारंभ हो सके ।
Share To:

Post A Comment: