बड़वानी~100 से अधिक दंपतियों के आपसी पारिवारिक विवादों का सफलतापूर्वक समाधान~~

सराहनीय सेवाओं के लिए काउंसलर श्रीमति अनिता चोयल को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित~~


बड़वानी 15 अप्रैल 2024/जनसामान्य को बेहतर पुलिसिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाना पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर की प्राथमिकता रही है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बड़वानी में एक गरिमामयी आयोजन के दौरान काउंसलर श्रीमति अनिता चोयल को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
 थाना बड़वानी की महिला डेस्क टीम के अंतर्गत कार्यरत श्रीमति चोयल ने महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। बीते एक वर्ष में उन्होंने 100 से अधिक दंपतियों के आपसी पारिवारिक विवादों का सफलतापूर्वक समाधान कराते हुए सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने साइबर जागरूकता अभियान सेफ क्लिक में भी सक्रिय सहयोग प्रदान कर आमजन, विशेषकर महिलाओं एवं युवाओं को साइबर अपराधों से सतर्क रहने हेतु जागरूक किया। उनकी मेहनत, लगन और जनसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर द्वारा उन्हें शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। यह सम्मान न केवल उनके प्रयासों की सराहना है, बल्कि जिले के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है।
Share To:

Post A Comment: