बडवानी~सहायक आयुक्त जे एस डामोर का शिक्षक संघ ने किया स्वागत~~

शिक्षको की समस्याओं का करेंगे त्वरित निराकरण, दिया आश्वासन~~


बडवानी। बडवानी जिले में जनजातीय कार्य विभाग जिला बड़वानी में सहायक आयुक्त के पद पर भोपाल से श्री जे एस डामोर की पदस्थापना हुई। 
श्री डामोर ने गुरुवार शाम को पद भार ग्रहण किया। आज मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला बड़वानी के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी एवम प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव संतोष मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल आज नव आगंतुक सहायक आयुक्त श्री डामोर के स्वागत हेतु कार्यालय में उपस्थित होकर सौजन्य भेंट की। इस समय मनोज पाटिल सेंधवा,गणेश सोनी राजपुर, आलोक जोशी, रघुवीर सोलंकी, मगन सिंह आर्य, घनश्याम 
अवासीया ,मोहन शर्मा उपस्थित थे।
श्री डामोर ने सभी पदाधिकारियों से परिचय भी प्राप्त किया । श्री डामोर ने चर्चा करते हुवे कहा की जिले में शिक्षको से संबंधित कोई भी समस्या हो आप लोगो के माध्यम से संज्ञान में आने पर त्वरित निराकरण किया जाएगा। उपस्थित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा श्री डामोर का पुष्प हार से स्वागत कर अभिनंदन किया गया।
Share To:

Post A Comment: