बडवानी~उत्कृष्ट पढ़ाई के लिए अभ्यास जरूरी हैं - शरद चंद्र राय डिस्ट्रिक्ट कमांडेट होमगार्ड~~
बडवानी। मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश की स्कूलों में एक अप्रैल से स्कूल चले अभियान चलाया जा रहा है।
बडवानी जिले की कलेक्टर सु श्री गुंचा सनोबर के आदेश से जिला अधिकारी शासकीय स्कूलों में स्कूल चले अभियान में सम्मिलित होने उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षिकाओं दुर्गा चौहान, रजनी पारगिर,रेखा बामनिया, जागृति परिहार ने तिलक लगाकर बच्चो का स्वागत किया।
बडगांव की शासकीय माध्यमिक विद्यालय में डिस्ट्रिक्ट कमांडेट होमगार्ड श्री शरद चंद्र राय स्कूल चले अभियान में सम्मिलित हुवे।
जिसमे उन्होंने नवीन प्रवेशित बच्चो तथा पूर्व से प्रवेशित बच्चो से चर्चा करते हुए शिक्षा का महत्व बताया, उन्होंने कहा की उत्कृष्ट श्रेणी की शिक्षा प्राप्त करने के लिए जीवन में अभ्यास जरूरी है। इसके लिए आपने एकलव्य तथा गुरु द्रोणाचार्य जी की कहानी बच्चो को सुनाई ।
बच्चो से पूछा की आप क्या बनना चाहोगे ,बालिका नम्रता ने भारतीय सेना में जाने की बात कही,अन्य बालक,बालिकाओं ने डॉक्टर,शिक्षक,अधिकारी,पुलिस में जाने की बात कही। आपने अंत में कहा की हमे अपने लक्ष्य पर ध्यान देना होगा।जिस प्रकार अर्जुन ने तेल में देखकर मछली की आंख में निशाना लगाया वैसा ही लक्ष्य हमारा रखना होगा।
उपस्थित बालक बालिकाओं से सासन से प्राप्त सुविधाओ की जानकारी प्राप्त की तथा श्री राय द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तके वितरित भी की गई।
इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन में शामिल बच्चो को तिथि भोजन लायंस क्लब बड़वानी सिटी के अध्यक्ष सचिन शर्मा एवम सरपंच मालू डावर ,एवम साथियों द्वारा भोजन के साथ केले वितरण किए गए।
उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवम आभार प्रधान पाठक अनिल जोशी,अशफाक सेख, मनोज केशरी, रामकिशन पंवार, भीम सिंह चौहान ने किया।
Post A Comment: