बड़वानी~परियोजना प्रतिवेदन के अनुसार रोड निर्माण की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया~~
बड़वानी:- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला बड़वानी के द्वारा बड़वानी जिला कलेक्टर के माध्यम से विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उक्त जानकारी देते हुए ग्राहक पंचायत अध्यक्ष बालकृष्ण सोनगरा, सचिव यशवंत सुल्ताने ने बताया कि जिला मुख्यालय पर नगरपालिका के द्वारा निर्माणाधीन डिवाइडर रोड का निर्माण स्वीकृत विस्तृत परियोजना पत्रक के अनुसार ही किया जाए एवं जज बंगला, लोक निर्माण विभाग एवं कलेक्टर बंगला की चारदीवारी हटाई जाकर निर्माण कार्य पूर्ण हो, इसी प्रकार नवीन शिक्षा सत्र में पालकों को शोषण से बचाने के लिए निजी विद्यालय संचालकों के द्वारा एक ही दुकान से सामग्री क्रय करने के विरुद्ध जिले में धारा 163 लागू कर सख्त कार्यवाही की जाए,जिला उपभोक्ता फोरम में अशासकीय सदस्यों की तत्काल नियुक्ति की जाए एवं बड़वानी जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन कार्यों एवं ड्रेनेज निर्माण के कारण उत्पन्न धूल से नागरिकों के बीमार होने से बचाने के नियमित रूप से जल छिड़काव की व्यवस्था करवाने की मांग की गई है। उक्त समस्याओं का त्वरित निराकरण ना होने पर आंदोलनात्मक कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन वितरण के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे।
Post A Comment: