बड़वानी~शिक्षक कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस ~~
पुरानी पेंशन बहाली की मांग~~
बड़वानी
पुरे भारतवर्ष मे कर्मचारियों द्वारा सरकार द्वारा 01 अप्रैल 2004 को लागू की नेशनल पेंशन स्कीम"NPS" का काली पट्टी बांध कर विरोध किया जा रहा है । बड़वानी जिले में भी शिक्षको द्वारा काले कपड़े पहन कर पोस्ट आफिस चौराहे पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पुरानी पेंशन बहाली संगठन के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र जाधव ने मांग की है कि मध्यप्रदेश में समस्त नेशनल पेंशन स्कीम"NPS" धारी शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी को पुरानी पेंशन बहाल की जाए और विशेष तौर पर नवीन शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा में वरिष्ठता मान्य कर पेंशन,ग्रेच्युटी और अवकाश नगदीकरण आदि में भी इसका लाभ दिया जाए ।नेशनल पेंशन स्कीम "NPS" शिक्षक,कर्मचारी, अधिकारी के सेवानिवृत्त उपरांत सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन यापन के अनुकूल अभी तक सिद्ध नहीं हुई है अतः इसे अविलंब बंद किए जाने का कष्ट करे। प्रस्तावित यूनिफाइड पेंशन स्कीम "UPS" से सम्बंधित जो नोटिफिकेशन जारी केन्द्र शासन द्वारा प्रसारित की है,उसमें शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी की सेवानिवृत्ति उपरांत सामाजिक सुरक्षा नहीं है। "NPS" की अंशदान कटौती की राशि भी वापसी योग्य नहीं है। सेवा में रहते मृत्यु उपरांत पारिवारिक पेंशन के नियम भी विवादास्पद है। प्रस्तावित UPS "NPS" से भी अधिक खतरनाक प्रतीत हो रही है,अतः इसे लागू नहीं किया जाए। नेशनल पेंशन स्कीम धारी केन्द्रीय कर्मचारियों, अधिकारियों की तरह मध्यप्रदेश के कर्मचारी, अधिकारी की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों को पारिवारिक पेंशन का लाभ एवं 2005 के पूर्व नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में भी दिया जाए। इस अवसर पर हेमेंद्र मालवीय, यशवंत सिंह चौहान, भावेश पिपरकर, अम्बाराम वास्कले, कमल कुशवाहा, राजाराम नरगांवे, दीपिका गुप्ता, मिनाक्षी राठौड़, जागृति परिहार, राकेश बच्चन आदि ने काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन किया ।
Post A Comment: