नर्मदा पुरम~ आज ईवीएम मशीनों की मॉकपोल प्रक्रिया का जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने किया निरीक्षण~~

नर्मदा पुरम संभागीय पत्रकार आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~




नर्मदापुरम मैं आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत ईवीएम वीवीपीएटी मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) उपरांत शुक्रवार को मॉकपोल प्रक्रिया की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय तवा भवन स्थित ईवीएम वीवीपीएटी वेयर हाउस का निरीक्षण कर मॉकपोल प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा, श्री मनोहर बढ़ानी, श्री अनोखी लाल राजोरिया , श्री राजेंद्र मालवीय, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री कैलाश दुबे, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री कुबेर सिंह मिर्धा, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष लाल बाथम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Share To:

Post A Comment: