नर्मदा पुरम ~आज
उपखंड मजिस्ट्रेट ने नगर मैं हो रहे अतिक्रमण एवं यातायात को किस प्रकार से सही किया जाए जिसके लिए पत्रकारों से मांगे सुझाव~~
कलेक्टर ऑफिस में रखी गई थी पत्रकार से सुझाव वार्ता ~~
नर्मदा पुरम संभागीय पत्रकार आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
नर्मदापुरम नगर की उपखंड मजिस्ट्रेट नर्मदापुरम श्रीमती संपदा सराफ ने कलेक्ट्रेट परिसर मे आज मीडिया प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। आयोजित पत्रकार वार्ता मे श्रीमती संपदा सराफ ने शहर की अव्यवस्थित यातायात वयवस्था एव अतिक्रमण को लेकर पत्रकारो से सुझाव मांगे।ज्ञात हो कि शहर के जय स्तंभ चौक,इंदिरा चौक सतरास्ता जिला अस्पताल के सामने ,एकता चौक मोरछली चौक सराफा चौक सहित शहर के अन्य वयवस्तम मार्ग पर यातायात मे रूकावट और इसके दायरे मे आने वाले अतिक्रमण को लेकर नगर की उपखंड मजिस्ट्रेट नर्मदापुरम श्रीमती संपदा सराफ ने पत्रकार वार्ता को आयोजित कर पत्रकारो से इस सबंध मे सुझाव मांगे।पत्रकारो ने अपने अपने सुझाव नगर की उपखंड मजिस्ट्रेट बताये।श्रीमती सराफ ने पत्रकारो के सुझावों को ध्यान से सुना और उसको नोट कर उस पर जल्द ही अमल करने का आश्वासन दिया।
Post A Comment: