*नर्मदा पुरम~ लाड़ली बहना योजना की उत्सवी महौल में हुई शुरूआत, हितग्राही महिलाओं के चेहरे पर आई चमक, जगमगाया सेठानी घाट* ~~
*जिले की 2 लाख 864 बहनाओं के खाते में पहुंची 19 करोड़ 34 लाख 17 हजार 400 रूपये की राशि*~
*राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के साक्षी बने हजारों लोग* ~~
नर्मदा पुरम संभाग पत्रकार आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत शनिवार को महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम ट्रांसफर की गई। लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथ्य में जबलपुर से सीधा प्रसारण किया गया। जिसका प्रसारण नर्मदापुरम जिले के गांव-गांव और शहरी क्षेत्र में मुख्य कार्यक्रम नगर पालिका कार्यालय के साथ ही चार स्थानों पर एलसीडी से किया गया। इस दौरान नर्मदा तट का सेठानी घाट पर दीप मालिकाओं दीपोत्सव मनाया गया। जिससे पूरा घाट जगमग हो गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर लाड़ली बहना योजना की घोषणा सेठानी घाट के जल मंच से ही की थी। इसलिए नर्मदा तट पर और पूरे नर्मदापुरम जिले में विशेष उत्सवी माहौल रहा। लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ होने पर खुशियां मनाई गई। गांव , शहर व प्रमुख स्थानों के साथ ही जगह जगह दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का रंगारंग आयोजन धूमधाम के साथ हुआ।
सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह के मुख्य अतिथि में हाउसिंग बोर्ड, आईटीआई में लाडली बहन सम्मेलन आयोजित किया गया। नगर पालिका और सेठानी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक डाॅ सीतासरन शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह, सर्व श्री पीयूष शर्मा, महेंद्र यादव, हंस राय, राजेश तिवारी, रोहित गौर, पार्षद श्रीमती कंचन चौकसे, श्रीमती राजकुमारी मेषकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नवनीत पांडेय सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हितग्राही महिलाएं और नागरिक शामिल रहे। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह तहसील बनखेड़ी के ग्राम धड़ाव पड़ाव में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए।
*जिले की 2 लाख 864 लाड़ली बहना के खाते में 19 करोड़ 34 लाख 17 हजार 400 रूपये हुए अंतरित* जिले में 2 लाख 864 योजना में पात्र बहनों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 19 करोड़ 34 लाख 17 हजार 400 रूपये की राशि अंतरित हुई है। जिसमें नर्मदापुरम नगर पालिका क्षेत्र की 15 हजार 779 और इटारसी की साढ़े 13 हजार बहनों के खाते में राशि पहुंच गई है।
*लाड़ली बहना योजना से बहनों की जरूरतों की पूर्ति होगी- विधायक डाॅ शर्मा* नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनों की आवश्यक जरूरतों की पूर्ति होगी। उन्हें किसी से रूपये नहीं मांगने पड़ेंगे। डॉ शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि लाड़ली बहना योजना की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती के अवसर पर की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। मुख्यमंत्री प्रदेश की खुशहाली के लिए निरंतर लगे हुए हैं। पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की थी उसके बाद महिलाओं को आत्मनिर्भर करने तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सतत प्रयत्न करते हैं। *हितग्राही बहनों का रहा जमाबड़ा*
लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर शहर के मुख्य समारोह सहित वार्डों व गांव-गांव में हितग्राही बहनों का जमावड़ा रहा। सम्मेलन में शामिल बहनों में खुशी का माहौल साफ झलक रहा था। सभी अपने मोबाइल पर योजना के तहत एक हजार रूपये की राशि आने पर खुशी से झूम उठी। *नगरीय क्षेेत्र में चार जगह हुआ बड़ी एलईडी से सीधा प्रसारण*
शहर के चार प्रमुख स्थान हाउसिंग बोर्ड, मालाखेड़ी, एसपीएम गेट और नगर पालिका कार्यालय में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर एलईडी से सीधा प्रसारण किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने जबलपुर में आयोजित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम काे देखा। *दीपोत्सव से जगमगाया सेठानी घाट* नर्मदा तट का सेठानी घाट दीपोत्सव से जगमगाया गया। इस अवसर पर घाट पर विशेष रूप से साजसज्जा की गई। शाम के समय नर्मदा तट पर दीपमालिकाओं से घाट जगमग हो गया। महिलाओं ने तथा नागरिकों ने दीपदान किए। तीन हजार दीपक से दीपदान किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा सेठानी घाट से ही लाड़ली बहना योजना की घोषणा की गई थी। इसलिए नर्मदा तट पर विशेष उत्साह व खुशी का माहौल रहा। सेठानी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती फरहीन खान, एसडीएम नर्मदापुरम श्री आशीष पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ललित कुमार डेहरिया, सीडीपीओ श्रीमती प्रीति यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
*विभिन्न आयोजन की रंगारंग प्रस्तुति हुई* लाड़ली बहना योजना की राशि डाले जाने के अवसर पर जिले में अनेक स्थानों पर विशेष उत्सव के रूप में अनेक सांस्कृतिक गतिविधियाें की रंगारंग प्रस्तुति हुई जिनमें नुक्कड़ नाटक, भजन संध्या, रांगोली, मेंहदी, चित्रकला प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन उत्साह के साथ हुआ। जिसमें हितग्राही महिलाओं ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया।
Post A Comment: