*खेतिया~जप्त वाहनों की होगी निलामी~~




खेतिया,,, पुलिस थाना खेतिया में पूर्व से विभिन्न वाहन धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त है,,पुलिस विभाग द्वारा जप्त सुदा वाहनों की निलामी शिघ्र की जा रही है। नगर निरीक्षक श्री विनोद बघेल ने बताया कि विभिन्न पुलिस प्रकरणों में पूर्व से जप्त किये वाहनों की निलामी जल्द ही की जारही है,जिस किसी को खरीदना हो वह वाहनों को पुलिस थाना खेतिया में आकर देख सकते है व निलामी में क्रय कर साथ ले जा सकते है।
  पुलिस थाना परिसर खेतिया में रखें वाहनों का अवलोकन कर निलामी में हिस्सा लेकर खरीदे जा सकते है।
खेतिया से राजेश नाहर
Share To:

Post A Comment: