*खेतिया~नवागत निरीक्षक श्री बघेल का किया स्वागत*~~



खेतिया....
 जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गहलोत के आदेश अनुसार श्री विनोद कुमार बघेल नगर निरीक्षक पुलिस थाना खेतिया के पद पर स्थानांतरित होकर आए। नवागत नगर निरीक्षक श्री विनोद कुमार बघेल का स्वागत स्थानीय पत्रकार संघ के साथियों द्वारा किया गया।नगर निरीक्षक श्री बघेल ने खेतिया शहर के सभी नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने व सहयोग किए जाने की अपील की है।
खेतिया से
Share To:

Post A Comment: