झाबुआ~मुख्यमंत्री नवाचार पुरस्कार -कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे-सृजनात्मक व रचनात्मक सुझाव मांगे,पहला इनाम 51 हजार रु~~

हर स्कूल को पांच इनोवेटिव आइडिया करने होंगे अपलोड-चयनित छात्र को मिलेंगे 10 हजार रुपए~~

झाबुआ। ब्यूरो चीफ -संजय जैन~~




।सरकारी स्कूलों के कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं से मप्र मुख्यमंत्री नवाचार पुरस्कार के तहत सृजनात्मक एवं रचनात्मक सुझाव मांगे हैं। इस नवाचार के लिए छात्रों के लिए पहला इनाम 51 हजार रु.रखा गया है। जबकि छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस नवाचार में सिर्फ सरकारी स्कूल के ही छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है।

बुधवार को सभी प्राचार्य को आदेश जारी ........................
लोक शिक्षण संचालनालय ने बुधवार को सभी हाई स्कूल और हा.स.े स्कूल प्राचार्य को आदेश जारी किया है। स्कूली छात्र-छात्राओं को आवेदन कराने के निर्देश दिए हैं। साल 2023 के लिए मुख्यमंत्री नवाचार पुरस्कार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने विचार-आईडिया विमर्श पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। 15 जुलाई तक समय सीमा दी है। इसके बाद 1 अगस्त को समिति द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र अकेले या फिर छात्र ग्रुप में अपने नवाचार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

आसपास समस्या है तो स्वचलित समाधान का सुझाव देना होगा...............
आसपास की समस्या का अगर मशीन या स्वचालित समाधान नहीं है तो छात्र-छात्राएं पता लगता है कि गतिविधि को स्वचलित किया जा सकता है,तो यह उत्कृष्ट समाधान हो सकता है। हर दिन हम लोगों के आसपास बहुत सारी समस्याएं देखते हैं, उस समस्या के मूल कारण का विश्लेषण कर इसका इनोवेटिव निराकरण संबंधी सुझाव हो सकता है। घर पर दिन भर की गतिविधियों को देखते हैं,जिससे किसी भी तात्कालिक समाधान पर विचार किया जा सकता है। शिक्षक हर छात्र को संभावनाओं से परे सोचने में सक्षम बनाने के लिए उत्प्रेरक कारक है,इसलिए शिक्षकों को उनके साथ सोचने, नवाचार करने और रचनात्मकता की क्षमता विकसित करने के लिए काम करने प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। हर नवाचार को संग्रहित और प्रस्तुत किया जाएगा।


आवेदन की प्रक्रिया ऐसे करनी होगी...................
पोर्टल पर 15 जुलाई तक आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं को अपना नाम, पिता का नाम,कक्षा,ईमेल,मोबाइल नंबर,पता,स्कूल का नाम व छात्र के आइडिया की 5 एमबी साइज की पीडीएफ फॉर्मेट फाइल,फोटो,वीडियो गूगल ड्राइव या यू-ट्यूब लिंक पर फॉर्मेट में अपलोड करनी होगी। अधिक जानकारी के छात्र जिला मुख्यालय के शासकीय हासे स्कूल प्राचार्य से भी संपर्क कर सकते हैं।

उत्कृष्ट नवाचार के लिए तीन पुरस्कार,दस सांत्वना उत्कृष्ट नवाचार के लिए...............
प्रथम पुरस्कार 51 हजार,द्वितीय 31 हजार,तृतीय 21 हजार और प्रत्येक संभाग के लिए 10 छात्रों को 11-11 हजार रु.का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। नवाचार में यदि मेंटर की भूमिका भी है तो उसे अलग से पुरस्कार की 20 प्रतिशत राशि दी जाएगी।

31 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन-हर स्कूल को पांच इनोवेटिव आइडिया करने होंगे अपलोड..............
शिक्षा सत्र 2023-24 शुरू होने के साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की ऑनलाइन नॉमिनेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए छात्र 31 अगस्त तक अपने आइडिया ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के छात्रवृत्ति प्रभारी अधिकारी ने इस संबंध में सीडीईओ को दिशा निर्देश जारी किए हैं।


चयनित छात्र को मिलेंगे 10 हजार रुपए..........
 इनोवेटिव आइडिया को डेवलप करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से चयनित स्टूडेंट्स को 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स कोई एमआईएएस पोर्टल पर आइडिया अपलोड करना होगा। इंस्पायर अवॉर्ड योजना में जिन स्टूडेंट्स का सलेक्शन होगा,उन्हें अपने आइडिया को जिला स्तर पर मॉडल के जरिए प्रदर्शित करना होगा। जिला लेवल पर 10 प्रतिशत मॉडल का राज्य स्तर के लिए और राज्य स्तर से 10 प्रतिशत मॉडल का नेशनल के लिए चयन किए जाएंगे।

छठवीं से 10 वीं कक्षा तक के छात्र कर सकेंगे आवेदन.................
इंस्पायर अवार्ड योजना में कक्षा 6 से 10 वीं के स्टूडेंट्स स्कूल के जरिए अपने आइडिया अपलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 10 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रत्येक स्कूल पांच आइडिया भेज सकते हैं। इंस्पायर अवार्ड के पोर्टल पर आखिरी तारीख 31 अगस्त दी गई है। इस तारीख योजना में भागीदारी करने विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।

क्रिएटिविटी से बढ़ती है छात्रों की प्रेक्टिकल नॉलेज............
स्कूल स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी बढ़ाने के साथ ही साइंस में रुचि विकसित करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी। क्रिएटिविटी से छात्रों की प्रेक्टिकल नॉलेज बढ़ती है।



Share To:

Post A Comment: