*बाकानेर~उर्दू अकादमी विभाग संयोजक बने रिज़वान*~~

बाकानेर।(  सैयद अखलाक अली )

मप्र उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग ने प्रदेश के स्थानीय कार्यक्रमों में सहयोग व समन्वय के लिए केंद्र संयोजकों की नियुक्ति की है। इसके लिए युवा शायर, सैयद रिज़वान अली,, रिजवा,, राजपुर को बड़वानी का जिला संयोजक बनाया गया है। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा प्रदेश में बेहतर साहित्यिक समझ अभिरुचि को बढ़ावा एवं जिला स्तर पर अपने कार्यक्रमों और गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से केन्द्रों की स्थापना की गई है। केन्द्र के माध्यम से युवा पाठकों / लेखकों / शायरों / कलाकारों तक पहुँचना और साहित्य से जोड़ना, शहर सहित जिले में उर्दू संस्कृति को बढ़ावा देना अकादमी का उद्देश्य है। यह चयन अकादमी के द्वारा गठित समिति ने उर्दू अकादमी के जिला अदब गोशा (जिला साहित्यिक मंच) केंद्र समन्वय के रूप में किया है। इस उपलब्धि में उर्दू के पाठकों, शायरों और लेखकों में हर्ष है। वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब आफ वर्किंग वरिष्ठ पत्रकार असलम कुरेशीजर्नलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली नौशाद कुरेशी कार्टूनिस्ट स्माइल लहरी खान आशु अशफाक बबलू सैयद अखलाक अली मुबारकबाद देते हुए मध्य प्रदेश उर्दू एकेडमी निदेशक डॉ नुसरत मेहंदी के प्रति आभार मानाl


Share To:

Post A Comment: