बाकानेर\ मनावर एसडीएम  शिवांगी जोशी से किसानों का प्रतिनिधिमंडल मिला~~

ओंकारेश्वर परियोजना नहर का पानी नहीं मिल रहा है~~

बाकानेर( सैयद अखलाक अली)

मनावर भारतीय किसान संघ ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर के लिए अनुविभागीय अधिकारी मनावर एसडीएम शिवांगी जोशी से मिलने पहुंचा जहां पर एनवीडीए विभाग के चतुर्थ चरण नहर का पानी नगौर कुराड़ा खाल
देदला बारूद मेहता खेड़ी दसवीं वायल बागलिया group-2 के नहरों में पानी नहीं पहुंचने से किसान परेशान है जहां पर किसानों ने अपनी फसल बो रखी है मगर चतुर्थ चरण नहर मैं पानी नहीं मिलने के कारण परेशान हो रहे हैं जबकि एनवीडीए विभाग चतुर्थ चरण लास्ट तक पानी पहुंचने की पूरी पूरी तैयारी व टेस्टिंग कर चुका है फिर भी वहां के किसान पानी से वंचित है किसान संघ के गोपाल बर्फा ग्राम
कोसवाड़ा प्रकाश सिंगारे दीपक पाटीदार ग्रामपंच खेड़ा बाबूलाल ग्राम मेहता खेड़ी दयाराम ग्रामबोरूड अमर सिंह पटेल ग्राम बोरली ओमकार मंडलोई ग्रामबाघ लिया उपस्थित थे
एसडीएम मनावर ने आश्वासन देते हुए कहा सोमवार को किसानों के साथ ओमकारेश्वर नहर परियोजना के अधिकारियों की बैठक रखकर समाधान किया किया जाएगाl


Share To:

Post A Comment: