धार~सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश~~

मकान निर्माण के दौरान हुए विवाद का बदला लिया हत्या के रुप में ~~

पुलिस ने भाजपा नेता सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार ~~

पूर्व पार्षद ने पिस्टल के लिए दिए 50 हजार रुपए
10 दिन पूर्व हुए हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता ~~

धार ( डाँ.अशोक शास्त्री )

शहर की गुलमोहर कॉलोनी के घाटी क्षेञ में हुए हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया हैं, इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद बाला बागवान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मुख्य आरोपी शकील का कुछ दिन पूर्व ही मृतक से विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के एवज में हत्या की प्लानिंग की व घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया। गिरफ्तार हुए चार आरोपियों में से षड्यंत्रकारी आरोपी बाला बागवान को पुलिस ने शनिवार सुबह ही उसके घर से गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देने के दौरान एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार, सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे व टीआई समीर पाटीदार मौजूद थे।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने बताया कि 08 दिसंबर को मृतक भीम भाई उर्फ जाकिर हुसैन की हत्या गोली मारकर की थी, पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। जिसमें आरोपी शकील व मृतक के बीच कुछ दिन पूर्व 14 नवंबर को मकान निर्माण के दौरान हुए विवाद की बात सामने आई, ऐसे में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की। जिसमें से तीन आरोपियों को कल देर रात में सलकनपुर फाटा क्षेञ से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बाला बागवान के गोडाउन पर बैठकर हत्या काे लेकर प्लानिंग की गई थी, साथ ही पिस्टल खरीदने सहित अन्य कार्यों के लिए 50 हजार रुपए भी बाला ने ही उपलब्ध करवाए थे। इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं, तथा अभी पुलिस ने शकील, बाला, अरशद व अरबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो बाइक, पिस्टल व करीब 5500 रुपए आरोपियों के पास से बरामद भी किए है। चार दिन पूर्व गुंडा अभियान के तहत पुलिस ने मुख्य आरोपी शकील का घर भी अवैध निर्माण होने के चलते तोड दिया था


Share To:

Post A Comment: