*खेतिया~दिगंबरा दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा दत्त जयंती के अवसर पर खेतिया में आयोजित हुआ दत्त तारेश्वर महादेव मंदिर में विशाल भंडारा~~
प्रतिवर्ष दत्त जयंती पर श्री दत्त तारेश्वर महादेव मंदिर जो नगर पंचायत के उद्यान में स्थापित है विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है । नगर पंचायत उद्यान में स्थापित मंदिर पर आकर्षक साज-सज्जा की जाती है, कोरोना संक्रमण काल के समय को छोड़ दें तो प्रतिवर्ष दत्त उपासक मंडल द्वारा लगभग 20 वर्षों से भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। दत्ता जयंती के अवसर पर 2 दिन पूर्व से विशेष पूजा अर्चना होती है जिसके समापन के साथ आज भी यहां भंडारा संपन्न हुआ इसमें लगभग 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की ।खेतिया शहर में यह आयोजन निरंतर होता रहा है जिसमें दत्त उपासक मंडल के तत्वावधान में शहर के नागरिकों के सहयोग से यह विशाल भंडारे का आयोजन होता रहा है जिसमें विभिन्न संस्थाओं सरस्वती शिशु मंदिर का सहयोग भी लगातार मिलते रहा है आज भंडारे में लगभग 25000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की है वह शहर में होने वाले इस भंडारे का मैं दूरदराज गांव के भी बहुत सारे लोग शामिल होते है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर अमन मोदी के नेतृत्व में भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जिनके शेष रहे टिके उन्हीं के भी लगाएं वहीं थाना प्रभारी श्री संतोष साँवले अपनी टीम के साथ पूरे समय सक्रिय रहे आज खेतिया में हाट बाजार का दिन होने के साथ बहुत भारी भीड़ यहां बन गई श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी रहा दत्तउपासक मंडल के सदस्यों ने आमजन से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया
खेतिया से राजेश नाहर
Home
बड़वानी
*खेतिया~दिगंबरा दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा दत्त जयंती के अवसर पर खेतिया में आयोजित हुआ दत्त तारेश्वर महादेव मंदिर में विशाल भंडारा~~
Post A Comment: