बाकानेर~मोटे अनाज और सब्जियों प्रदर्शनी लगाई~~
बाकानेर निप्र :- महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम के तहत परियोजना उमरबन के सेक्टर बाकानेर में पर्यवेक्षक रेशम वास्केल, के मार्ग दर्शन मैं बाकानेर सेक्टर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ सहायिकाओ आशा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में पोषण प्रदर्शनी मोटा अनाज सब्जियों लगाई गई, प्रदर्शनी में तरह-तरह के व्यंजन हरी सब्जियां, फल, मोटा अनाज, स्वास्थ्य पूरक पोषण आहार से होने वाले महत्व के बारे मे बताया गया साथ ही, गर्भवती धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओ 6 से 3 वर्ष के बच्चो और परिवार जनों को पोषण और स्वास्थ्य के बारे में विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी गई, वही कुपोषण से जूझ रहे बच्चों के माता-पिता को बच्चों को एन. आर. सी. मे भर्ती करने के साथ ही घर पर विशेष पोषण स्वास्थ्य का ध्यान रखने के बारे में बताया गया, कार्यक्रम में सम्मिलित सेक्टर, सुपरवाईजर रेशम वास्केल, सेक्टर की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
Post A Comment: