बड़वानी~सतत अभ्यास से प्राप्त करें सफलता- श्री वर्मा~~

रासेयो स्वयं सेवकों को पूर्व कलेक्टर ने वीडियो कॉल पर दिया प्रकृति के संरक्षण का संदेश~~



बड़वानी / वर्तमान युग प्रतियोगिताओं का युग है आप सभी को वर्तमान में यदि सफलता अर्जित करनी है। तो लगातार अभ्यास करना होगा। अभ्यास ही आपको सफलता के शिखर तक पहुंचा सकता है। अपने भीतर विभिन्न कौशलों का विकास कर आप सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से आप सभी समाज के लिए प्रेरणादाई कार्य कर रहे हैं। मेरी शुभकामना आप सभी के साथ हैं।
 उक्त बात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 बड़वानी की 1 व 2 इकाई के द्वारा डॉ. प्रकाश गढ़वाल, कार्यक्रम समन्वयक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, डॉ. आरएस मुजाल्दा व संस्था प्राचार्य आरएस जाधव के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम अधिकारी जगदीश गुजराती व अजय यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कसरावद (कुंडिया बसाहट) में लगाए गए। सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर श्री शिवराज सिंह वर्मा पूर्व कलेक्टर व पर्यावरणीय पाठशाला शिवकुंज के प्रेरणा स्त्रोत ने रासेयो स्वयं सेवकों से वीडियो कॉल पर चर्चा कर कही। 
 उन्होने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के द्वारा शिव कुंज में किए जा रहे हैं। श्रम के कार्यों को भी सराहकर स्वयं सेवकों को रूल 21, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कौशल विकास के संदर्भ में विभिन्न रचनात्मक कौशलों की जानकारी प्रदान की साथ ही स्वयं सेवकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया। इससे पूर्व शिविर के तृतीय दिवस के परियोजना कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के द्वारा श्री सचिन दुबे, अमित भावरे, प्रदीप व बहादुर के साथ शिव कुंज में सड़क के दोनों और वर्षाकाल में उत्पन्न खरपतवार को हटाकर सड़क को खरपतवार मुक्त किया। शिवकुंज के अन्य भागो में रोपित पौधों के आसपास क्यारीयो निर्माण किया गया। फ्लावर वैली से गाजर घास व अन्य खरपतवार हटाई गई। दोपहर बौद्धिक सत्र में महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान देने के लिए बड़वानी नगर के समाजसेवी डॉ. चक्रेश पहाड़िया उपस्थित हुए। उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण पर लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन वृत पर प्रकाश डालकर उनके द्वारा किए गए। कृतित्व को स्वयं सेवकों को बताकर उनको मार्गदर्शन किया। 
 सांस्कृतिक संध्या में स्वयंसेवकों के द्वारा नशा मुक्त भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मोबाइल और जीवन पर संदेशात्मक नाटक तैयार कर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर स्वयं सेवक राज गोले, कान्हा रोमडे, भूपेंद्र धनगर, सूरज डोडवे, गुलसिंग कश्यप, हिमांशु बड़ोले, शान बेग, सुमित राठौर, रोहित भावरे, मानव कुशवाह, मंथन राठौड़, भूपेंद्र आर्य उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: