*छतरपुर~ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिना मास्क लगाए लापरवाही कर रहे लोगो को गुलाब के फूल के साथ दिए मास्क सुरक्षित रहने का दिया सन्देश*~~

छतरपुर शहर में कोरोना वॉरियर्स के द्वारा जन जागरूकता के लिए नई पहिल की गई, जहाँ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह एवं अर्चना गुड्डू सिंह के नेतृत्व में लॉकडाउन में 56 दिनों तक लगातार इन वॉरियर्स ने बिना डरे बिना रुके जरूरत मन्दो तक दिन रात भोजन पहुचाने का प्रयास किया, वही आज छतरपुर शहर के अलग अलग मार्गो पर बिना मास्क के घूम रहे राहगीरों को मास्क लगाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से गुलाब के फूल के साथ मास्क दिए गए जिससे उनके साथ उनका परिवार भी सुरक्षित हो, इस जागरूकता के कार्य मे विनय पटेरिया जीतेन्द्र घोष अशीष पाठक अंकुर सेनी राजा भदौरिया ओर सूरज राठौर शामिल रहे


Share To:

Post A Comment: