।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
आज दिनांक 11 सितंबर 2022 रविवार संवत् 2079 मास अश्विन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि दोपहर 01:15 बजे तक रहेगा बाद द्वितीया तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:16 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:32 बजे होगा । पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र प्रातः 08:02 बजे तक रहेगा पश्चात् उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मीन राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल सायं 05:03 से 06:32 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:04 से 12:57 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दलिया का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*~~: विशेष :~~*
आज शुक्र पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र मे प्रातः 11:05 से , क्षमावाणी पर्व व पडवा ढोक ( जैन ) , अशून्य शयन व्रत , विनोबा भावे जयंती , भूदान जयंती , पंचक ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाॅ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज के दिन आप घर , परिवार और संतानों से आनंद और संतोष की भावना होगी । सगे - सम्बंधियों और मित्रों से घिरे रहेंगे । व्यापार के सम्बंध में प्रवास होगा और लाभ होगा । व्यवसाय में लाभ , मान और प्रतिष्ठा होगी । नौकरी में पदोन्नति मिलेगी । आग , पानी और वाहन दुर्घटना से संभले । कार्यभार से थकान होगी ।
वृषभ :~ आज का दिन व्यापारियों के लिए शुभ है । वे नये आयोजनों को हाथ में ले सकेंगे । इससे आर्थिक लाभ भी होगा । विदेश में रहनेवाले मित्रों या स्वजनों का समाचार भाव विभोर करेगा । लंबी दूरी की यात्रा होगी । अधिक काम से बोझ थकान और ऊबन रहेगी ।
मिथुन :~ आज के दिन आप बदनामी और निषेधात्मक विचारों से दूर रहे । अधिक खर्च से तंगी होगी । पारिवारिक और आफिस में सहकर्मियों के साथ मनमुटाव या विवाद के प्रसंग बनने से मन खुन्न रहेगा । बीमार मरीज़ को नई चिकित्सा और आपरेशन न कराए ।
कर्क :~ आपका आज का दिन सामाजिक और व्यावसाय में लाभदायक होगा । मौजशौक के साधन , उत्तम आभूषण और वाहन की खरीदी करेंगे । मौजमस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में समय व्यतीत होगा । भागीदारी में लाभ होगा । पर्यटन हो सकता है ।
सिंह :~ आज के दिन आप उदासीन वृत्ति और संदेह होने से मानसिक राहत नहीं होगी । फिर भी घर में शांति का माहौल होगा । दैनिक कार्यों में अवरोध आएगा । अधिक परिश्रम के बाद अधिकारियों से वाद - विवाद में न पड़ें ।
कन्या :~ आज के दिन आप चिंता , उद्वेगपूर्ण से मन में चिंता रहेगी । संतानों और स्वास्थ्य के बारे में अधिक चिंतित होंगे । पेट सम्बंधी बीमारियों की शिकायत रहेगी । विद्यार्थियों को कठिनाइयाँ आएँगी आकस्मिक खर्च आ सकता है । शेयर सट्टा से दूर रहे ।
तुला :~ आज आप अधिक भावनाशील रहने से मानसिक अस्वस्थ्य रहेंगे । माता से सम्बंध बिगड़ेंगे अथवा स्वास्थ्य की चिंता होगी । यात्रा अनुकूल नहीं है । पारिवारिक और जमीन - जायदाद से सम्बंधित चर्चाओं में सावधानी रखे । पानी से संभाले ।
वृश्चिक :~ आज के दिन आपका कार्य सफलता , आर्थिक लाभ और भाग्यवृद्धि के लिए शुभ है । नए कार्य आरंभ कर सकते हैं । भाई - बंधुओं का व्यवहार अधिक सहयोगपूर्ण और प्रेमपूर्ण रहेगा । प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे । प्रियव्यक्ति के मिलन से मन आनंदित रहेगा । लघु यात्रा होगी । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
धनु :~ आज आप दुविधा मनःस्थिति और उलझे हुए पारिवारिक वातावरण से परेशानी रहेगी । निरर्थक खर्च होगा । विलंब से कार्य पूर्ण होंगे । महत्त्वपूर्ण निर्णय नही ले। पारिवारिक गलतफहमी टाले । दूर बसने वाले मित्र या स्नेही का सामना करना पड़ेगा।
मकर :~ आज आपके निर्धारित कार्य सरलता से पूर्ण होंगे । आफिस या व्यवसाय मे वर्चस्व बढ़ेगा । गृहजीवन में आनंद का माहौल रहेगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । मानसिक स्वस्थता रहेगी । मित्रों और स्नेहीजों की मुलाकात से खुशी का माहौल रहेगा ।
कुंभ :~ आज आप किसी का जमानती न होने तथा लेन - देन न करे । खर्च में वृद्धि होगी । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । परिजनों से संघर्ष होगा । किसी से गलतफहमी होने से झगड़ा होगा । क्रोध को नियंत्रित रखे । किसी का भला करने में आफत को गले लगा सकते है । दुर्घटना से बचें ।
मीन :~ आपका आज का दिन लाभदायक है । नौकरी व्यवसाय में आय वृद्धि होगी । बुजुर्ग और मित्रों से कुछ लाभ होगा । नए मित्र बनेंगे जो भविष्य मे लाभदायक होगी । माँगलिक अवसरों में जाना होगा । मित्रों के साथ पर्यटन का आयोजन करेंगे । ( डाॅ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: