।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 16 मई 2020 शनिवार संवत् 2077 मास ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि प्रातः 10:27 बजे तक रहेंगी पश्चात दशमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 05:38 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:06 बजे होगा । शततारा नक्षत्र प्रातः 11:00 बजे तक रहेंगा पश्चात पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कुंभ राशि में दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहू काल प्रातः काल 09:09 से 10:48 बजे तक रहेंगा । अभिजित् मुहूर्त दोपहर 11:59 से 12:51 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो उडद का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
कोरोनो जैसी महामारी को भगाना है , देश कों बचाना है , प्रधान मंत्री जी ने हाथ जोड़कर अपील की थी और आज मे भी कहता हूं आप अपने और परिवार के जीवन के लिये घर से बाहर ना निकले । जय हो
मेष :~ आज आप का मित्र समूह के साथ आनंद-प्रमोद करने का दिन है। मित्रों से भेंट उपहार मिलेंगे तथा आपका भी मित्रों के पीछे खर्च होगा। नई मित्रता के कारण भविष्य में भी लाभ हो सकता है। संतानो से भी लाभ होगा। प्राकृतिक स्थल पर प्रवास का आयोजन हो सकता है। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी।
वृषभ :~ आज का दिन नौकरी वालों के लिए शुभ है। नए कार्य का आयोजन सफलता पूर्वक कर सकेंगे। उच्चाधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर रहेगी। पदोन्नति भी हो सकती है। आपके अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। सरकारी लाभ मिलेगा।
मिथुन :~ नये कार्य का प्रारंभ के लिए दिन अनुकूल नहीं है। शरीर में थकान और आलस्य से उत्साह नहीं होगा। पेट सम्बंधित रोगों से परेशान रहेंगे । नौकरी या व्यापार में भी विपरीत परिस्थितियां रहेंगीं, इससे उच्चाधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। खर्च भी अधिक होगा।
कर्क :~ प्रत्येक विषय में आज सावधानी पूर्वक व्यवहार करें । पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद-विवाद न करें । वाणी पर तथा क्रोध पर संयम से अनिष्ट दूर कर सकेंगे। अधिक खर्च होगा । निषेधात्मक तथा अनैतिक कार्यो से दूर रहें ।
सिंह :~ जीवन साथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। अपने भागीदार तथा व्यापारियों के साथ धीरज से काम ले। संभव हो तो निरर्थक चर्चा या विवाद से बचें । कोर्ट-कचहरी के कार्य में सफलता कम मिलेगी। सामाजिक तथा बाह्य क्षेत्र में यश नहीं मिलेगा।
कन्या :~ आज के दिन आप स्फूर्ति तथा स्वस्थता का अनुभव करेंगे। घर में भी तथा नौकरी के स्थल में भी वातावरण आनंददायी रहेगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा। कार्य-संपन्नता के कारण आपको यश मिलेगा। खर्च अपेक्षा अधिक हो सकता है।
तुला :~ आप का दिन मध्यम फलदायी होगा। संतानो की चिंता आपको सताएगी। विद्या-अभ्यास में बाधाएँ आएँगी। वाद-विवाद या बौद्घिक चर्चा से दूर रहें । नए कार्य का प्रारंभ आज न करें । मानभंग हो सकता है।
वृश्चिक :~ आज शांत चित्त से दिन बिताये । चिंतातुर मन तथा अस्वस्थ शरीर आपको व्यग्र रखेगा। सम्बंधियो के साथ मनमुटाव हो सकता है। आर्थिक हानि की संभावना है। किसी भी प्रकार के दस्तावेज करने में ध्यान रखें ।
धनु :~ नए कार्य के लिए आज का दिन शुभ है। भाई-बंधुओ से मेल-जोल में वृद्धि होगी। आरोग्य अच्छा रहेगा। भाग्य में वृद्धि होने की संभावना है। रहस्यवाद तथा आध्यात्मिकता में अधिक रस लेंगे। कार्य सफलता का दिन है। सामाजिक दृष्टि से मान-सम्मान मिलेगा।
मकर :~ आज के दिन परिवारजनों के साथ कलह न हो इसका ध्यान रखें । वाणी पर संयम आपको कठिनाई में से बाहर निकालेगी। शेयर-सट्टे में पूँजी-निवेश करने का आयोजन आप कर पाएँगे। आरोग्य मध्यम रहेगा। आँख में पीडा हो सकती है। विद्यार्थियों को पढाई में अधिक ध्यान देना होगा।
कुंभ :~ आज का दिन शुभ फलदायी है । शारीरिक तथा मानसिकरुप से प्रसन्न रहेंगे। भौतिक तथा आध्यात्मिक दृष्टि से आपको अच्छा अनुभव होगा । आध्यात्मिक विचार आपके हृदय एवं मन को छू लेंगे।
मीन :~ लोभ या लालच में न फँसे । आर्थिक विषय में बहुत सावधानी बरते। पूँजी-निवेश अथवा सही, मुहर करने से पहले ध्यान रखें । शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। एकाग्रता भी कम रहेगी। धार्मिक कार्यों में खर्च होगा। परिवारजनों से मतभेद होंगा । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: