*मनावर ~कोरोना महामारी में मध्यम वर्ग के परिवार वाले पत्रकारो की सुरक्षा के लिये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को पत्र खिलकर किया गया ट्वीट*~~
*प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आये पत्रकारों की मांग का समर्थन किया गया*~~
निलेश जैन मनावर ~~
(धार) = भारत देश में कोरोना महामारी के चलते पत्रकारों को सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता के लिये मःप्रः के धार जिले कि महिला पत्रकार श्रीमति रानु अमरीश शर्मा द्वारा देश के प्रधानमंत्री माः श्री नरेन्द्र मोदीजी को पत्र लिखकर मांग कि गई है। शर्मा ने पत्र के माध्यम से में कहा गया है कि वर्तमान समय मे मीडिया की अहमियत किसी से छिपी नही है। जीवन के प्रत्येक विषयो मे अपना प्रभुत्व स्थापित किया है। ये प्रभुत्व तब स्थापित हुआ है, जब हमारे तमाम भाइयो ने सत्य को उजागर करने का संघर्ष कर रहे है। और निरंतर चौथे स्तम्भ को बचाने के लिये सघर्ष कर रहे है। फर्जी मुकदमो का हमला तमाम सरकारे व माफिया जगत के लोग कर रहे हैं। बड़ी सख्या में पत्रकारों में भय पैदा कर सत्य आधरित लेखनी को कुचलने के प्रयास चल रहा है। बावजूद इसके पत्रकारों ने अपनी जान गवा दी पर सत्य का मस्तष्क झुकने नही दिया।पत्रकारिता का सत्य सुरक्षित हो पत्रकार सुरक्षित हो उसका परिवार सुरक्षित हो जैसा कि आपको पता है, की वर्तमान समय मैं कॅरोना COVID - 19 महामारी का प्रभाव पूरे विश्व मे देखा जा रहा है देश एवं मध्यप्रदेश में भी कोरोना से संक्रमित संदिग्ध मरीजो की सख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है पुलिस व स्वास्थय कर्मियों की तरह हि पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे है और जो पत्रकार मध्यम वर्ग के है जिनकी आर्थिक स्थति भी ठीक नही है। जिनका घर का मकान भी नही है। जो किराये के मकान में रहकर अपना गुजारा कर रहे है और पूरे परिवार की जिमेदारी उठा रहे है। ऐसे पत्रकारो ओर उनके परिवार की और से मेरा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से निवेदन है, कि ध्यान दिया जाये अगर खबर कवरेज के दौरान पत्रकारो को कुछ हो जाता है तो ऐसे में उसके परिवार का क्या होगा। शर्मा ने कहा कि मेरा आपसे निवेदन है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार की और भी ऐसी स्थिति में ध्यान दिया जाये। पत्रकार रानू अमरीश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र भी ट्वीट किया गया है। रानु अमरीश शर्मा की मांग पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सर्मथन करते हुऐ वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा दिये जाने की मांग भी कि गई है।
Home
धार
*मनावर ~कोरोना महामारी में मध्यम वर्ग के परिवार वाले पत्रकारो की सुरक्षा के लिये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को पत्र खिलकर किया गया ट्वीट*~~
*प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आये पत्रकारों की मांग का समर्थन किया गया*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: