भिण्ड/गोरमी:छोटे बच्चों ने कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए स्टीकर बनाकर बनाकर बाडाे में चिपकाए ~~
रणवीर परमार भिण्ड~~
गोरमी:एक और कोरोनावायरस महामारी बीमारी के कारण सारा देश जूझ रहा है प्रधानमंत्री लोगों से अपील की है कि अपने घरों से बाहर ना निकले और 3 मई तक संपूर्ण लॉक डाउन है लेकिन कुछ लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए गली मोहल्ले व सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं पुलिस प्रशासन भी उन लोगों से कार्यवाही कर रहा है लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है और गलियों में भीड़ एकत्रित हो रही है जिसको लेकर वार्ड क्रमांक दो के बच्चे रमन शर्मा उम्र 9 वर्ष समर थापक उम्र 7 वर्ष मानसी थापक उम्र 8 वर्ष आयुष यादव उम्र 7 वर्ष और माधवी थापक उम्र 5 वर्ष ने मिसाइल पेश की बच्चों ने अपने हाथों से तरह-तरह के स्टीकर बनाकर लोगों के घर के बाहर लगाये लोगों से घर में रहने की अपील की और लोगों को समझाया कि कोई भी रोड पर ना निकले आवश्यक काम के लिए बाहर जाते समय मार्क्स का जब उपयोग जरूर करें वह अपने आसपास गंदगी को इकट्ठा ना होने दें समय-समय पर साबुन या सैनी टायर से हाथ धोते रहें इस प्रकार की बच्चों की अपील देखकर बालों के लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया और बच्चों के कार्य की सराहना की
Home
भिंड
भिण्ड/गोरमी:छोटे बच्चों ने कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए स्टीकर बनाकर बनाकर बाडाे में चिपकाए ~~
रणवीर परमार भिण्ड~~
Post A Comment: