रिंगनोद~मोबाइल स्कैम से रहे अलर्ट मोबाइल हैक से सावधान रहे और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम हमारी पहली प्राथमिकता~गुलाबसिंह भयडिया~~
मोबाइल स्कैम से रहे अलर्ट मोबाइल हैक से सावधान रहे और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम हमारी पहली प्राथमिकता.... गुलाबसिंह भयडिया (चौकी प्रभारी रिंगनोद)-------मोबाइल हैक सम्बंधित स्वयं का आवेदन लेकर पहुंचे प्रेस क्लब रिंगनोद सचिव अनुराग डोडिया कि प्रथम मुलाक़ात नविन चौकी प्रभारी श्री गुलाबसिंह भयडिया से हुई प्रेस क्लब रिंगनोद कि और से स्वागत वंदन करते हुए प्रथम प्राथमिकता को जाना जिनमे श्री भयडीया ने बताया कि वर्तमान मे मोबाइल हैक लिंक के माध्यम से सोशल मिडिया सम्बंधित प्रकरण तेजी से सामने आ रहे है जिनसे ब्लेकमेलिंग झूठे आरोप जैसी स्तिथि निर्मित होती है ऐसे मे स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सोशल मीडिया एवं मोबाइल का उपयोग अत्यंत आवश्यक है वही कोई भी मोबाइल हैक होने पर मज़बूरी ना समझते हुए ब्लेकमेल एवं झूठे आरोप लगा सकता है साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम रिंगनोद मे आपराधिक गतिविधिया ना हो और आम जनता को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाऐगा चोरी लूट जैसी वारदातो पर लगाम कस कर पुलिस सेवा का धेय वाक्य देश भक्ति जनसेवा को चरितार्थ करना ही मेरा लक्ष्य रहेगा साथ ही उन्होंने जनसहयोग कि भी अपील कि कि पुलिस को अपना मित्र समझे निःसंकोच अपनी परेशानी बतावे
Post A Comment: