बड़वानी~एनसीसी दिवस मनाया~~~
एनसीसी कैडेट्स अनुशासन के साथ कौशल विकसित करें- एस पी श्री जगदीश डावर~~
आज दिनांक 24.11.2024 रविवार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक01 बड़वानी में संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर ने रविवार को 76 व एनसीसी दिवस मनाया, संस्था परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूक कैडेट्स का संदेश दिया l
संस्था के प्राचार्य आर एस जाधव ने बताया कि एनसीसी दिवस के अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक, श्री जगदीश डावर ने कैडेट्स को एनसीसी के माध्यम से अनुशासित नागरिक बने अपने अंदर देश सेवा का भाव जागृत करने, समाज में भारतीय सेना एवं पुलिस के प्रति सम्मान रखने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने कैडेट्स से कॉलेज अध्ययन के समय भी एनसीसी में भर्ती होकर सी प्रमाण पत्र अर्जित करने पर जोर दिया ताकि आर्मी और पुलिस सेवा में जाने पर आपको अतिरिक्त बोनस अंक मिल सके l
Post A Comment: