बड़वानी~जिला अधिवेशन सह जिला कार्यकारिणी निर्वाचन 30 नवंबर को आयोजित होगा~~
बड़वानी :- सहकार भारती जिला बड़वानी का प्रत्येक 3 वर्ष में सदस्यता अभियान पश्चात जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन होता है, इसी कड़ी में बड़वानी जिले का *जिला अधिवेशन सह जिला* *कार्यकारिणी निर्वाचन 2024* का आयोजन बडवानी जिला मुख्यालय पर अर्जुन कारज जेल रोड बडवानी पर दिनांक 30 नवंबर 2024 शनिवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित होने जा रहा है, जिसमे मुख्य अतिथि श्री प्रकाश जी रत्न पारखी सहकार भारती प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बड़वानी जिला प्रभारी व पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक खरगोन बड़वानी एवं विशेष अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती आशा कुमरावत रहेगी, निर्वाचन अधिकारी श्री शंकरलाल यादव अधिवक्ता रहेंगे।
सहकार भारती जिलाध्यक्ष गोविंद तिवारी, जिला महामंत्री राजेंद्र भावसार, जिला संगठन प्रमुख राजेश राठौड़ एवं जिला सदस्यता प्रमुख धीरज यादव ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने में योगदान देने का आव्हान सहकार भारती के सदस्यों एवं सहकारिता में रुचि रखने वालों नागरिकों से किया।
*बिन संस्कार नहीं सहकार, बिन सहकार नहीं उद्धार।*
Post A Comment: