बड़वानी /खेतिया~Jio उपभोक्ता हो रहे परेशान~~


खेतिया,,,,,, रिलायंस की जिओ को लेकर खेतिया के उपभोक्ता हो रहे हैं लगातार परेशान। खेतिया शहर में जिओ की खराब सेवाओं के चलते उपभोक्ताओं ने अपने सेवा प्रदाताओं को बदलते हुए एयरटेल ,आईडिया में अपनी सिम पोर्ट कराई। 
मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर बसे खेतिया शहर में जिओ के आने के साथ ही जिओ के उपभोक्ता में बहुत बड़ी बढ़ोतरी देखी गई जहां एक और जिओ की सेवाएं पिछले 3 महीने से लगातार खराब देखते हुए उपभोक्ताओं ने अब लगातार अपनी सिम पोर्ट करना प्रारंभ कर दिया है। 
महंगे रिचार्ज के बाद भी बदतर सेवाओ से उपभोक्ताओं में नाराजगी है,खेतिया शहर में लगे जिओ के टावर के कर्मचारियों को पिछले कुछ महीनो से वेतन नहीं मिलने के जिसकी भूमि पर टावर लगा है उन्हें भी किराया नहीं मिलने की बात दबी जुबान सामने आ रही । जिओ कंपनी की बिगड़ी व्यवस्थाओं के चलते स्थानीय डीलर द्वारा काम बंद कर दिया गया ।खेतिया शहर के जियो उपभोक्ता परेशानी उठा रहे लेकिन इतनी बड़ी कंपनी की तरफ से इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
स्थानिय मोबाईल दुकानदारो का मानना है कि क्षेत्र में जिओ की सेवाएं निरन्तर बाधित हो रही जिसके चलते अधिकतर उपभोक्ताओं ने अपनी सिम को अन्य कम्पनी में पोर्ट करना प्रारम्भ कर दिया है,स्थानीय मोबाईल दुकानदारों, रिटेलरों का मानना है कि लगातार बाधित JIO नेटवर्क के चलते खेतिया व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 1000 से अधिक उपभोक्ताओं ने अपनी सिम को अन्य मोबाईल नेटवर्क में पोर्ट कराया है।,,कहने को BSNL नए स्वरूप में आ रहा है लेकिन यहां BSNL की सेवाएं बदतर स्थिति में है।
 निजी कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं की सूचना के बाद भी मोबाईल की सेवाओं को लेकर उपभोक्तओं की सुध कोई नही ले रहा,,JIO जैसी कम्पनी की बिगड़ी व्यवस्था के चलते लगातार उपभोक्ता परेशान है,,बड़े रिचार्ज के चलते जैसे ही समयावधि पूर्ण होने आ रही सिम पोर्ट करा रहे।
खेतिया से राजेश नाहर
Share To:

Post A Comment: