बड़वानी~गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार"*

 पुलिस ने 2 आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ(गांजा) की तस्करी करते हुए किया गिरफ्तार, कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम गांजा जप्त~~



           पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा जिला बड़वानी में अवैध मादक प्रदार्थ (गांजा) कि तस्करी मे संलिप्त आरोपियो की धडपकड़ हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया है।

 इसी तारतम्य में थाना पलसूद थाना प्रभारी श्री शेरसिह बघेल ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एस.डी.ओ.पी श्री आयुष कुमार अलावा राजपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 19.10.2024 को थाना पलसूद पुलिस ने मुखबिर के द्वारा दोंदवाडा तरफ से एक मोटर साइकिल पर 2 व्यक्ति एक झोले मे अवैध गांजा लेकर आने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए से 2 व्यक्तियो को मोटर साइकिल सहित पकड़ा, जिन्होने अपना नाम (1) अजय पिता शमशेर सोंलकी जाति बारेला उम्र 20 साल निवासी जोगवाडा (2) अजय पिता गंगाराम सेनानी जाति बारेला उम्र 20 साल निवासी दोदवाडा बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम गांजा, किमती 17,000/- रूपये व एक मोटर साइकिल बजाज कम्पनी प्लसर कीमती 1लाख रूपये की जप्त की गई है।  

              *उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शेरसिह बघेल,उनि विजय रावत, सउनि जगदीश कलमे,प्रआर.57 सुनिल धुर्वे,प्रआर.540 रतनसिह,आर.142 रवि चौहान,आर.654 मंगल पटेल,आर.164 संदीप की सराहनीय भूमिका रही।*
Share To:

Post A Comment: