बड़वानी~अंतर्राज्यीय हथियारों के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे~~
अवैध हथियारों के विरुद्ध वरला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 02 आरोपी गिरफ्तार, 01 आरोपी सिकलीगर फरार, कब्जे से 03 फायर आर्म्स जप्त~~
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने मासिक समीक्षा बैठक में अवैध गतिविधियों जैसे अवैध शराब, जुआ, सट्टा, आर्म्स, मादक पदार्थ, और गौवंश तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में थाना वरला अंतर्गत मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया। दिनांक 23.10.2024 को थाना वरला को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बाहरी व्यक्ति घेघाव नदी के पास जंगल में अवैध हथियार खरीदने के लिए खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार और एसडीओपी सेधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक माधव सिंह ठाकुर द्वारा टीम गठित की गई।
टीम ने घेघाव नदी के पास जंगल में पहुंचकर मुखबिर के बताए हुलिए के दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में 1) मोहित पिता श्रीकिशन राव (उम्र 22 वर्ष, निवासी शेरगढ़ थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर, राजस्थान) की कमर से एक देशी पिस्टल और 4 कारतूस मिले, और 2) दिलीप पिता आपसिंह टकराना (उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम उमर्टी थाना वरला) की कमर से 2 देशी पिस्टल मिली। पिस्टल और कारतूस जब्त कर सीलबंद किए गए और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी बच्चू उर्फ बच्चन सिंह चावला फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
अपराध क्रमांक: 340/24
धारा: 25 (1) ए, 27 आर्म्स एक्ट 2019
गिरफ्तार आरोपी:- 1. मोहित पिता श्रीकिशन राव (उम्र 22 वर्ष, निवासी शेरगढ़ थाना शेरगढ़, जिला जोधपुर, राजस्थान)
2. दिलीप पिता आपसिंह टकराना (उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम उमर्टी थाना वरला)
3. फरार आरोपी: बच्चू उर्फ बच्चन सिंह चावला
जब्त माल:- 1. देशी पिस्टल – 03 नग, कुल कीमत ₹50,000
2. पिस्टल के 04 राउंड, कुल कीमत ₹2,000
पुलिस द्वारा आरोपियों की पुलिस रिमांड ली जा रही है, और उनसे हथियारों की बिक्री करने वाले व्यक्ति और बड़ी मात्रा में हथियारों की तस्करी जैसे संगीन अपराधों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक माधव सिंह ठाकुर, उप निरी विकाश बेनल, ASI महेंद्र सिंह चौहान, ASI बलीराम पाटीदार,आर 160 नीरज शर्मा, आर 172 रोहित साल्वे, आर आत्माराम निगोले की सराहनीय भूमिका रही।*
Post A Comment: