*खेतिया~अतिरिक्त तहसीलदार श्री निंगवाल की पदोन्नति पर पत्रकारों व नागरिकों ने दी बधाई*~~
खेतिया,,, शहर में अपनी बेबाक कार्यप्रणाली से चर्चित रहे अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल की पदोन्नति प्रभारी तहसीलदार के रूप में हुई है, जिन्हें प्रभारी तहसीलदार के रूप में झाबुआ जिले में पदस्थापना के आदेश जारी हुए। श्री निगवाल ने कोरोनासंक्रमण काल में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया प्रशासनिक रूप से आपने सक्षमता से नागरिकों की रक्षा के लिए तत्पर रहें। श्री निगवाल क्षेत्र में सिंघम के रूप में जाने जाते रहे। श्री निगवाल को मिली पदोन्नति से सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। श्री हुकुम सिंह निगवाल की पदोन्नति पर स्थानीय पत्रकार संघ द्वारा पुष्प हार व शाल श्रीफल से उनका अभिनंदन किया गया ।श्री निगवाल का यह सफल कार्यकाल रहा है
पत्रकार संघ द्वारा श्री निगवाल के सफल कार्यकाल को उनकी पदोन्नति पर उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। पत्रकारों के बीच श्री निंगवाल भावुक हो उठे। श्री निगवाल का कहना है कि शहर के नागरिकों ने मुझे हरदम सहयोग किया जिसका परिणाम रहा कि हम सक्षमता से अपना कार्य कर सकें ,शहर में मिले सहयोग के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया
पत्रकार संघ द्वारा श्री निगवाल के सफल कार्यकाल को उनकी पदोन्नति पर उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। पत्रकारों के बीच श्री निंगवाल भावुक हो उठे। श्री निगवाल का कहना है कि शहर के नागरिकों ने मुझे हरदम सहयोग किया जिसका परिणाम रहा कि हम सक्षमता से अपना कार्य कर सकें ,शहर में मिले सहयोग के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया
खेतिया से राजेश नाहर
Post A Comment: