खातेगांव~विश्व शांति एवं महामारी निवारणर्थ जनकल्याणर्थ विशाल पंचकुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति पर आयोजित भंडारे में उमड़ा आस्था का जनसैलाब ~~
31 मार्च की शाम होगा नर्मदा तट नेमावर में सवा लाख दीपदान का भव्य आयोजन. मां नर्मदा को लगेगा महाभोग ,होगी महाआरती ,चुनरी अर्पण,~~
खातेगांव तहसील मुख्यालय पर सेवा आश्रम अजनास रोड पर 22 से 28 मार्च तक विश्व शांति एवं महामारी निवारणर्थ जनकल्याणर्थ विशाल पंचकुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति पर चिन्मय धाम आश्रम नेमावर से ब्रह्मचारी गुरुदेव महाराज का मंगल आगमन हुआ । पंचकुंडीय यज्ञ की पूर्ण आहुति के पश्चात आयोजित भंडारे में उमड़ा आस्था का जनसैलाब l इस दिव्य अनुष्ठान के बारे में जानकारी देते हुए सेवा आश्रम के परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 शिव शंकर गुरु जी ने बताया कि जगत कल्याण के लिए यह पूरा अनुष्ठान किया गया । 28 मार्च को दैनिक हवन पूजन पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ देवता विसर्जन एवं ब्राह्मण विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया । यज्ञ के यजमान एवं यज्ञ आचार्य पंकज शास्त्री सेवा आश्रम के गुरुदेव शिव शंकर जी ने नेमावर से पधारे ब्रह्मचारी महाराज एवं अन्य संत महात्मा ब्राह्मणों का साल श्रीफल के साथ स्वागत व सम्मान किया । सर्वप्रथम यज्ञ की पूर्णाहुति पर महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर गुरुदेव से आशीर्वाद लिया । सेवा आश्रम सेवा मंडल के द्वारा भोजन पांडाल परिसर में सर्वप्रथम कन्याओं का पूजन किया गया पश्चात भंडारे का विधिवत शुभारंभ हुआ जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था का जनसैलाब दिखाई दिया । यज्ञ के यजमान एवं अन्य भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया, दूर-दूर से श्रद्धालु यज्ञ के दर्शन करने पहुंचे ।
*1 लाख 25 हजार दीपो की रोशनी से रोशन होगा मां नर्मदा का आंचल*
सेवा आश्रम के परम पूज्य गुरुदेव शिव शंकर जी ने बताया कि कल 31 मार्च को मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा के नाभि तीर्थ क्षेत्र उत्तर तट नेमावर में बाबा सिद्धनाथ के प्रांगण में नर्मदा तट पर सवा लाख दीपदान का आयोजन किया जायेगा जहां मां नर्मदा की महाआरती के साथ मां नर्मदा को भोग लगाया जाएगा मां नर्मदा को चुनरी अर्पण की जाएगी ,इस कल्याणकारी कार्य में समस्त श्रद्धालु नर्मदा भक्त पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करें दीपदान के लिए सेवा आश्रम में पंजीयन अवश्य कराएं l 1 लाख 25 हजार . दीपों की रोशनी से मां नर्मदा का नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर रोशन होगा मां के तट पर बड़ा अलौकिक अद्भुत नजारा 31 मार्च की शाम को दिखाई देगा l
फोटो1/2 खातेगांव में आयोजित यज्ञ के चित्र
Post A Comment: