बाकानेर~धामनोद टोकी उमरबन काली बावड़ी होकर जाने वाले मार्ग के हाल बेहाल~~
बाकानेर सैयद रिजवान अली ~~
मनावर विधानसभा मुख्यालय से धामनोद टॉकी उमरबन काली बावड़ी होकर जाने वाले मार्ग के हाल बेहाल हैं उसे लेकर युवा कांग्रेस नेता समाजसेवी निरंजन डावर लोनी द्वारा जनहित में याचिका लगाकर न्याय की गुहार की है 55 किलोमीटर मार्ग व्यवसाय की दृष्टि से अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री ट्राले बस मोटरसाइकिल ट्रैक्टर बैलगाड़ी यहां तक की पैदल जाने वालों का भी जमावड़ा इस मार्ग पर ज्यादा रहता है और इस मार्ग की हालत बद से बदतर होती जा रही है इस मार्ग पर ग्राम चौकी में प्रसिद्ध गणेश मंदिर और काली बावड़ी में हजरत अब्दुल्लाह शाह दाता बियाबानी दरगाह है साथ ही पर्यटन क्षेत्र मांडव जाने का रास्ता भी है शासन प्रशासन में बैठे अधिकारी के कान पर जूं तक भी नहीं रहती ऐसी दशा में युवा तरुणाई हर दिल अजीज निरंजन टावर लोनी ने जनहित में याचिका दायर कर न्याय की गुहार की है
Home
धार
बाकानेर~धामनोद टोकी उमरबन काली बावड़ी होकर जाने वाले मार्ग के हाल बेहाल~~
बाकानेर सैयद रिजवान अली ~~
Post A Comment: